
फ़्रांस में सड़क के बीच प्रदर्शनरत क्लाइमेट एक्टिविस्ट्स के वीडियो को गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 26 जून 2023, 14h27
- 4 मिनट
- द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
लगभग 56-सेकेंड के इस वीडियो में कम से कम दो आदमी एक व्यस्त सड़क पर यातायात को रोक रहे नारंगी रंग की वेस्ट पहने लोगों को एक कतार से उठाकर घसीटते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो को ट्विटर पर यहां 21 मई 2023 को शेयर किया गया है. ट्वीट को अब तक 19000 से भी अधिक लोगों ने देखा है.

काली टी-शर्ट और जींस पहने व्यक्ति को प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने वक़्त फ़्रेंच में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है. वह कहता है, "ये लोग जाहिल हैं."
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह दावा गलत है.
पर्यावरण प्रदर्शनकारियों का आन्दोलन
वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो स्काई न्यूज़ अरबिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 1 दिसंबर, 2022 को यहां प्रकाशित किया गया मिला.
अरबी भाषा की हेडलाइन का हिंदी में अनुवाद इस प्रकार है: "फ़्रांस में पैदल यात्री जबरन पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सड़क से हटा रहे हैं."
UK के द डेली एक्सप्रेस अखबार की वेबसाइट द्वारा 2 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में इसी तरह के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था जिसमें बताया गया है कि पेरिस में जलवायु कार्यकर्ताओं को सड़कों से जबरन हटाया जा रहा है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और स्काई न्यूज़ के यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

एक प्रदर्शनकारी द्वारा पहनी गई नारंगी रंग की वेस्ट पर बने लोगो और टेक्स्ट को ध्यान से देखने पर "डेर्निएर रेनोवेशन" शब्द दिखता है, जिसका अंग्रेज़ी अनुवाद "लास्ट रेनोवेशन" है.
यह क्लाइमेट एक्टिविस्ट्स के एक समूह का नाम है जो फ़्रांस में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों में और आगे बढ़ने का आह्वान कर रहे हैं.
एएफ़पी ने यहां और यहां इस समूह के विरोध प्रदर्शनों की कवरेज की थी.
नीचे एक गलत दावे की पोस्ट में बनियान पर बने लोगो (बाएं) और डेर्निएर रेनोवेशन के ट्विटर पोस्ट (दाएं) के स्क्रीनशॉट की एक तुलना है:

ये तस्वीर प्रदर्शनकारी समूह द्वारा 26 नवंबर, 2022 को ट्विटर पर अपलोड किया गया था, जिसमें गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये वीडियो में दिख रही सड़क भी दिख रही है.
ट्वीट में लिखा है, "सात सहायक नागरिक #DerniereRenovation बोलोग्ने-बिलानकोर्ट में पोंट डे सेंट-क्लाउड को ब्लॉक कर रहे हैं."
Sept citoyens soutenant #DerniereRenovation bloquent le Pont de Saint-Cloud à Boulogne-Billancourt. [1]#A22networkpic.twitter.com/UebvsFVfQl
— Dernière Rénovation (@derniere_renov) November 26, 2022
एएफ़पी ने पाया कि गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये वीडियो को पेरिस के बाहरी इलाके में एक पुल पोंट डे सेंट-क्लाउड पर रिकॉर्ड किया गया था.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और एक इंस्टेंट स्ट्रीट व्यू (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

