गुजरात में 2021 में आई बाढ़ का वीडियो गलत दावे से बिपरजॉय से जोड़कर शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 27 जून 2023, 11h32
  • 2 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
बाढ़ से तबाह हुए एक क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट में सैकड़ों बार देखा गया है, जिसे इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि यह जून 2023 में पाकिस्तान और भारत के तटीय इलाकों में चक्रवात बिपरजॉय के कारण हुई तबाही का मंज़र दिखाता है. हालांकि इस वीडियो को सितंबर 2021 में गुजरात में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ का कवरेज करते हुए बड़े पैमाने पर न्यूज़ रिपोर्ट्स में प्रसारित किया गया है.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 16 जून 2023 को शेयर किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “बीपरजोय (cyclone biprojoy) तुफान का गुजरात में कहर देखिए ताजा खबर.”

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 180,000 से अधिक लोग 16 जून को आये चक्रवात बिपरजॉय की वजह से प्रभावित हुए जबकि, गुजरात के भावनगर ज़िले में बाढ़ में दो लोग डूब गए (आर्काइव्ड लिंक).

लगभग एक मिनट के इस वीडियो को 700 से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसमें घरों और सड़कों को बाढ़ के पानी में डूबे हुए दिखाया गया है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, जून 20, 2023

वीडियो को इसी गलत दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि यह वीडियो चक्रवात बिपरजॉय के आने से लगभग दो साल पहले सितंबर 2021 में बाढ़ की रिपोर्टों के साथ प्रकाशित हुआ है.

एएफ़पी ने वीडियो में दिख रहे गुजराती भाषा के वॉटरमार्क, जिसका अनुवाद "गुजरात मौसम समाचार" है, का उपयोग करके फ़ेसबुक पर एक कीवर्ड सर्च किया.

हमने पाया कि 13 सितंबर, 2021 को गुजरात मौसम समाचार नामक एक फ़ेसबुक पेज पर बिल्कुल यही वीडियो अपलोड किया गया था.

इस पेज पर नियमित रूप से इलाके में मौसम की गतिविधियों को कवर किया जाता रहा है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन है: "जामनगर में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति."

जामनगर गुजरात का एक शहर है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और गुजरात मौसम समाचार द्वारा अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

Image

स्थानीय मीडिया ने 14 सितंबर, 2021 को रिपोर्ट किया था कि भारी बारिश के बाद गुजरात के राजकोट और जामनगर ज़िलों में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई थी.

इसी वीडियो को 14 सितंबर, 2021 को वनइंडिया न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भारी बारिश के बारे में अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट में भी शामिल किया गया है.

इसे यूट्यूब वीडियो के 32-सेकंड के टाइमस्टैंप पर देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन है: "गुजरात के जामनगर, राजकोट में बाढ़."

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें