दाऊद इब्राहिम के साथ तस्वीर में नज़र आ रही महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 28 जून 2023, 13h58
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम के सामने बैठी एक महिला की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गलत दावे के साथ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से जोड़ा जा रहा है. फ़ोटो में दिख रही महिला असल में वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट हैं जिन्होंने एएफ़पी को बताया कि तस्वीर में वो वर्ष 1988 में दाऊद का इंटरव्यू लेती नज़र आ रही हैं. वर्ष 2003 में अमेरिका ने दाऊद को 'ग्लोबल टेररिस्ट' करार दिया था. श्रीनेत -- जिन्होंने अपनी राजनैतिक पारी शुरू करने से पहले एक बिज़नेस जर्नलिस्ट के तौर पर काम किया है -- ने एएफ़पी को बताया कि वो कभी दाऊद से नहीं मिली हैं.

फ़ेसबुक पर यहां शेयर किये गए पोस्ट का कैप्शन है, "आतंकवादी दाउद इब्राहिम के साथ बैठी इस झाहिल महिला पत्रकार का नाम क्या कोई बता सकता हैं?? फोटो 1987 की हैं तब ये पत्रकार हुआ करती थी और आजकल इसको देश की जनता #गालीबाज_औरत के नाम से जानती हैं और ये कॉन्ग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं सुप्रिया श्रीनेत."

सुप्रिया श्रीनेत, जो बतौर जर्नलिस्ट काम कर चुकी हैं, सितम्बर 2019 में कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता नियुक्त की गयी थीं (आर्काइव्ड लिंक). श्रीनेत कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स की चेयरपर्सन भी हैं (आर्काइव्ड लिंक).

विपक्षी पार्टियां और राजनेता अक्सर सोशल मीडिया पर मिसइंफ़र्मेशन के निशाने पर रहें हैं. एएफ़पी ने इससे पहले यहां और यहां ऐसे दावों को फ़ैक्ट चेक किया है जिसमें कांग्रेस को सोशल मीडिया पर 'चोरों' और 'गद्दारों' की पार्टी बताया गया था.

दाऊद इब्राहिम 1993 मे हुए मुंबई बम धमाकों में वांछित है. इन धमाकों में 250 से ज़्यादा लोगों कि मौत हुई थी (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां). दाऊद तब से फ़रार चल रहा है और उसे अक्टूबर 2003 में अमेरिका द्वारा 'ग्लोबल टेररिस्ट' घोषित कर दिया गया है (आर्काइव लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर किये गए फ़ेसबुक पोस्ट का जून 21, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

फ़ोटो को मिलते जुलते कैप्शंस के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.

तस्वीर में दाऊद इब्राहिम के साथ नज़र आ रही महिला दरअसल शीला भट्ट हैं, न कि सुप्रिया श्रीनेत.

दाऊद का दुबई इंटरव्यू

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर शीला भट्ट द्वारा जून 14 को किया गया ये ट्वीट मिला (आर्काइव्ड लिंक).

ट्वीट में लिखा है, "दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू, पर्ल बिल्डिंग, दुबई. 1987."

नीचे गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर (बाएं) और शीला भट्ट द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गयी तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना है:

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर (बाएं) और शीला भट्ट द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गयी तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना

अपने ट्वीट के जवाब में भट्ट ने दो मैगज़ीन कवर्स -- अभियान और द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इंडिया -- की तस्वीरें डाली जिसमें उनके द्वारा लिया गया दाऊद का इंटरव्यू छपा था.

ट्वीट में लिखा है, "ये तस्वीर असल है या फ़र्ज़ी, ऐसे सवालों की बाढ़ सी आ गयी है. सब साफ़ करने के उद्देश्य से दो कवर पेज पोस्ट कर रही हूँ 1) अभियान, मेरे और मेरे दिवंगत पति कांति भट्ट द्वारा स्थापित साप्ताहिक और 2) द इलस्ट्रेटेड वीकली. इन दोनों में मेरे द्वारा लिया गया दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू 1987 में छपा था.

बाद में भट्ट ने अपने ट्वीट को सही करते हुए लिखा कि इंटरव्यू दरअसल 1988 में लिया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

भट्ट ने एएफ़पी को भी बताया कि इंटरव्यू 1988 में लिया गया था और अभियान और द इलस्ट्रेटेड वीकली में छपा था.

"सुप्रिया श्रीनेत को इसमें घसीटना दुर्भावनापूर्ण है. ये तस्वीर 1988 की है. वो तब लगभग दस वर्ष की रही होंगी," भट्ट ने 22 जून को एएफ़पी से बात करते हुए कहा.

श्रीनेत ने भी 22 जून को एएफ़पी को बताया, "मैंने कभी ना तो उसका (दाऊद इब्राहिम) इंटरव्यू लिया है न ही उससे मिली हूँ. मैं बिज़नेस जर्नलिस्ट थी."

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें