सड़क पर नमाज़ पढ़ते मुस्लिम लड़के का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ कर्नाटक से जोड़ा गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 26 जून 2023, 12h22
  • 4 मिनट
  • द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
सड़क पर नमाज़ पढ़ते हुए एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये दावा किया गया है कि ये कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद का दृश्य है. हालांकि वीडियो बनाने वाले शख़्स ने एएफ़पी को बताया कि ये असल में जनवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फ़िल्माया गया वीडियो है.

ट्विटर पर 24 मई, 2023 को ये वीडियो शेयर करते हुए कहा गया, “आज सुबह के कर्नाटक के सड़क के दृश्य का आनंद लेवे, *सेक्युलर हिन्दू जरूर देखें. जो वोट दिया है उसका असर देखे.* एक मुस्लिम बच्चे के कारण पूरी ट्रैफिक का रूट बदल जाता है, यह लोग संविधान को भी अपने तरीके से चलाते है बस कुछ समय बाद 40% होने दो, फिर देखो क्या क्या करते है.”

ये दावा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारतीय जनता पार्टी पर जीत के बाद से शेयर किया जाने लगा. इस बारे में एएफ़पी की रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

यही दावा फ़ेसबुक पर यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां किया गया.

हालांकि वीडियो बनाने वाले शख़्स ने एएफ़पी को बताया कि ये असल में यूएई का वीडियो है.

संयुक्त अरब अमीरात का वीडियो

वीडियो पर टिकटॉक यूज़र ‘ajom75uddin’ का वॉटरमार्क देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे सबसे पहले उसी ने शेयर किया होगा. हमें यूज़र पेज पर ये वीडियो यहां 6 जनवरी, 2023 को अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक). यही वीडियो यहां फ़ेसबुक पर भी अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

यूज़र ने एएफ़पी को बताया कि ये वीडियो यूएई के सबसे बड़े शहर दुबई में बनाया गया है.

उसने जून 15, 2023 को एएफ़पी से कहा, “मैंने ये वीडियो दुबई में 6 जनवरी को जुम्मे की नमाज़ के बाद बनाया था.”

नीचे वायरल वीडियो (बाएं) और टिकटॉक की ओरिजिनल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image
वायरल वीडियो (बाएं) और टिकटॉक की ओरिजिनल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी ने वीडियो में दिख रही जगह को यहां जियोलोकेट किया जो अल थम्माम में रेमराम मस्जिद के बगल में है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे वीडियो में दिख रही जगह (बाएं) और स्ट्रीट व्यू के स्क्रीनशॉट (दाएं) की तुलना है जहां एएफ़पी ने एक जैसी दिख रही ईमारत को हाईलाइट किया है.

Image
वीडियो में दिख रही जगह (बाएं) और स्ट्रीट व्यू के स्क्रीनशॉट (दाएं) की तुलना जहां एएफ़पी ने एक जैसी दिख रही ईमारत को हाईलाइट किया है

वीडियो में सात सेकंड पर फ़ूड डिलीवरी एजेंसी तालाबत का लोगो मोटरसाइकिल पर नज़र आता है. ये मिडिल ईस्ट की एक फ़ूड डिलीवरी कम्पनी है (आर्काइव्ड लिंक).

कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये यूएई, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन, इराक, ओमान, क़तर, जॉर्डन और मिस्र में काम करती है.

मई 2023 तक इस कंपनी का भारत में कोई ब्रांच खोलने की सूचना नहीं है.

नीचे वीडियो में बाइक पर दिख रहे लोगो (बाएं) और तालाबत के फ़ेसबुक पेज पर दिख रहे लोगो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image
वीडियो में बाइक पर दिख रहे लोगो (बाएं) और तालाबत के फ़ेसबुक पेज पर दिख रहे लोगो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

यही नहीं, वीडियो में दिख रहे सिक्योरिटी गार्ड की शर्ट पर भी अरबी भाषा में “गार्ड” लिखा हुआ है जैसा कि आम तौर पर भारत में नहीं देखा जाता.

उसके बाएं कंधे पर अरकान का बैज दिखाई देता है जो दुबई में एजादह ग्रुप द्वारा संचालित एक सिक्योरिटी कंपनी है (आर्काइव्ड लिंक). इसकी वेबसाइट के मुताबिक ये कंपनी ट्रैफ़िक मैनेजमेंट और पार्किंग सेवाएं भी उपलब्ध कराती है.

गाड़ियों पर दिख रहे पांच अंक के रजिस्ट्रेशन नंबर भी यूएई में जारी किये गए नंबर्स से मेल खाते हैं (आर्काइव्ड लिंक). इसके अलावा गाड़ियां सड़क के दायीं ओर चल रही हैं जबकि भारत में ट्रैफ़िक की दिशा बायीं है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें