बस एक्सीडेंट का ये वीडियो इंडोनेशिया से है

ढलान से गिरती एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट पर हज़ारों बार देखा गया है, जिसके साथ गलत दावा किया जा रहा है कि ये दुर्घटना मेघालय में बस ड्राइवर की लापरवाही से हुई है. हालांकि क्लिप में दिख रही दुर्घटना इंडोनेशिया के जावा प्रांत में हुई है.

ट्विटर पर 17 मई 2023 को शेयर किये गये वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “#Bigberking, #मेघालय ड्राइवर चाय पीने के लिए गया,बस का इंजन चालू था, वह हैंड ब्रेक लगाना भूल गया,फिर क्या बस पास की खाई में घाटी में जा गिरी.”

वीडियो में एक बस ढलान पर पहले तेज़ी से नीचे उतरते दिखती है और फिर वो एक खाई में गिर जाती है. इसके बाद वीडियो क्लिप में एक कट आता है, जिसमें दुर्घटनास्थल की ओर भागते हुए और बस के अंदर यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे लोग दिखाई देते हैं.

लगभग एक मिनट के वीडियो को 17,300 से अधिक बार देखा जा चुका है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 22 मई 2023

वीडियो को हिंदी में यहां, अंग्रेज़ी में यहां और पंजाबी भाषा के पेज में इसी दावे से शेयर किये जाने के बाद लगभग 525,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.

विश्व बैंक की 2021 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटना में हुई मौतों के मामले में भारत विश्व के अग्रणी देशों में से एक है. रिपोर्ट के अनुसार हर चार मिनट में एक सड़क हादसे से जुड़ी एक मौत का अनुमान है.

इंडोनेशिया बस एक्सीडेंट

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि बस के पीछे की खिड़की पर एक बड़ा स्टिकर लगा है जिस पर "टूर" के लिए प्रयोग किया जाने वाला इंडोनेशियाई शब्द "परिविसाता" लिखा हुआ है.

घटना से मिलते जुलते इंडोनेशियाई भाषा के कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें 7 मई, 2023 को इंडोनेशियाई मीडिया आउटलेट Merdeka.com के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली (आर्काइव लिंक).

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के टेगल रीजेंसी में गुची पर्यटन स्थल पर एक पर्यटक बस आवू नदी के खड्डे में गिर गई थी.

वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा है, "इस घटना को देखने वाले कई स्थानीय निवासी बुरी तरह चिल्लाने लगे. उन्होंने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बचाने में मदद की."

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और Merdeka.com के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है:

Image

वीडियो में लोगों को मध्य जावा में व्यापक रूप से बोली जाने वाली जावानीस भाषा में बोलते हुए सुना जा सकता है.

गलत दावे की पोस्ट के वीडियो में 32 सेकंड के टाइमस्टैंप पर एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ओह, यह नदी में गिर गया!" जबकि 52वें सेकंड पर, एक आदमी कहता है: "ओह, बस के अंदर लोग हैं."

उसी दिन इंडोनेशिया के अन्य समाचार आउटलेट्स जैसे Tribun Jateng और Berita Satu द्वारा टेगल बस एक्सीडेंट की रिपोर्ट में इसी वीडियो को प्रकाशित किया गया था (यहां और यहां आर्काइव लिंक).

एएफ़पी ने गुची में करंगसारी रोड पर दुर्घटनास्थल को जियोलोकेट किया है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट के वीडियो (बायें) और उसी जगह की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दायें) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना है. एएफ़पी द्वारा समानतायें चिह्नित की गयी हैं:

Image

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब पार्किंग में खड़ी बस खड्ड में गिरी तब बस चालक और कंडक्टर बस के अंदर नहीं थे. दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हुई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं (आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें).

रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राइवर और कंडक्टर - दोनों को - गिरफ़्तार किया गया था लेकिन जांच जारी रहने के दौरान ही उन्हें हिरासत से रिहा भी कर दिया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें