पाक पीएम ने कांग्रेस को कर्नाटक में जीत के लिए नहीं दी बधाई, शेयर किया गया ट्वीट फ़र्ज़ी है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 9 जून 2023, 07h28
  • 3 मिनट
  • द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी है. एएफ़पी को ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं मिला जिसमें शरीफ़ ने कांग्रेस पार्टी को बधाई दी हो.

एक ट्विटर यूज़र ने 14 मई को एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “13 मई 2023 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने पर उसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट से कांग्रेस एंव SDPI को मिलकर कर्नाटक में इस्लाम को मज़बूत करने की बात कही. भारत सरकार को इस ट्वीट की सत्यता का पता गम्भीरता पूर्वक लगाना चाहिए.”

मालूम हो कि कांग्रेस ने हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से हरा दिया है. कर्नाटक दक्षिण भारत का इकलौता राज्य था जहां भाजपा की सरकार थी (आर्काइव लिंक).

ट्वीट के स्क्रीनशॉट में उर्दू और अंग्रेज़ी दोनों में लिखा है, "मैं कांग्रेस को जिताने के लिए कर्नाटक की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मुझे आशा है कि कांग्रेस हमारे एसडीपीआई के साथ मिलकर भारत में इस्लाम की मज़बूती और कर्नाटक की संप्रुभता के लिए काम करेगा."

एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया) पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) का ही पॉलिटिकल विंग है. बता दें कि PFI को कथित आतंकी संबंधों को लेकर 2022 में भारत में बैन कर दिया गया है.

फ़र्ज़ी ट्वीट में कांग्रेस को प्रो-मुस्लिम, प्रो-पाकिस्तान और ऐंटी-हिन्दू होने के आरोपों को लेकर निशाना बनाया गया है.

Image
भ्रामक पोस्ट का 7 जून, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ये स्क्रीनशॉट ट्विटर पर यहां और यहां; और फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर की गयी.

एक यूज़र ने पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए कहा, “अब हिन्दुओं को कांग्रेस की असलियत पता चलेगी.”

एक अन्य ने कहा, "ऐसा लगता है कि कांग्रेस पाकिस्तान से निर्देश लेती है."

फ़र्ज़ी ट्वीट

ये फ़र्ज़ी ट्वीट 13 मई का है जबकि हमें शहबाज़ शरीफ़ की टाइमलाइन पर इस तारीख़ को ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला.

14 मई को आर्काइव की गयी उनकी प्रोफ़ाइल के मुताबिक 13 मई को उन्होंने सिर्फ़ तीन बार ट्वीट किया था.

उन्होंने बलोचिस्तान में एक हमले, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और खान के गिरफ़्तारी के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को लेकर ट्वीट किया था. कांग्रेस को लेकर एक भी ट्वीट नहीं मिला.

ट्विटर एनालिटिक्स टूल ट्रुथ नेस्ट के मुताबिक भी उन्होंने 13 मई को सिर्फ़ तीन ट्वीट्स किये थे (आर्काइव लिंक).

Image
ट्रुथ नेक्स्ट टूल के रिजल्ट्स का स्क्रीनशॉट

ट्विटर पर अंग्रेज़ी और उर्दू में 'शरीफ़ कांग्रेस' कीवर्ड्स से सर्च करने पर भी हमें कोई ट्वीट नहीं मिली.

इसके अलावा, स्क्रीनशॉट के मुताबिक फ़र्ज़ी ट्वीट को 53 बार क्वोट ट्वीट किया गया है, लेकिन एएफ़पी को ऐसा एक भी क्वोट ट्वीट नहीं मिला.

ट्विटर के मुताबिक किसी ट्वीट के डिलीट किये जाने के बाद भी उसके क्वोट ट्वीट (कॉमेंट के साथ रीट्वीट किया गया ट्वीट) ट्विटर पर बने रहते हैं (आर्काइव लिंक).

इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पाकिस्तानी पीएम द्वारा कांग्रेस को बधाई देने का ज़िक्र हो.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें