हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन की AI जनरेटेड तस्वीर गलत दावे से शेयर की गई

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 12 जून 2023, 12h45
  • 3 मिनट
  • द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कई सोशल मीडिया पोस्ट में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन को हिंदू धार्मिक वेशभूषा पहन कर आरती करते दिखाती तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. तस्वीरों को मूल रूप से एक भारतीय विज़ुअल आर्टिस्ट द्वारा पोस्ट किया गया था जिसने एएफ़पी को बताया कि ये तस्वीरें एआई टूल मिडजर्नी का उपयोग करके बनाई गई थीं.

ट्विटर पर 29 मई 2023 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हालीबुड फिल्म्स स्टार और #WWE स्टार द रॉक ने अपनाया सनातन धर्म. सनातन धर्म को जिसने भी करीब से जाना वह सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना लेता है. जय सनातन धर्म जय श्री राम.”

ट्वीट में शेयर की गई तस्वीरों में जॉनसन आरती करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 2 जून 2023

जॉनसन द्वारा हिंदू धर्म अपनाने का दावा करने वाली इसी तरह की पोस्ट को फ़ेसबुक पर यहां और ट्विटर पर यहां, यहां शेयर किया गया है.

इस दावे को बांग्ला भाषा के फ़ेसबुक पोस्ट्स में भी यहां और यहां शेयर किया गया है.

पोस्ट पर किये कमेंट्स से पता चलता है कि कई यूज़र्स ने माना कि जॉनसन ने वाकई धर्म परिवर्तन कर लिया है.

एक यूज़र ने लिखा, "हिंदू धर्म में आपका स्वागत है, मेरे सुपरस्टार.”

एक अन्य ने कहा: "ऑल द बेस्ट, हिंदू धर्म में आपका स्वागत है, भगवान राम की स्तुति करो."

इस मामले में एएफ़पी ने जॉनसन की टीम से संपर्क किया लेकिन हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया गया है. हालांकि, उन्होंने 9 जून तक अपने किसी भी आधिकारिक अकाउंट -- फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर -- पर हिंदू धर्म अपनाने के बारे में कोई पोस्ट नहीं किया है (आर्काइव्ड लिंक).

'आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस कांसेप्ट आर्ट'

गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमने पाया कि एक यूज़र ने 29 मई को एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें ये तस्वीर भी शेयर की गयी थी (आर्काइव्ड लिंक).

ट्वीट में लिखा है, "यह सुंदर चित्र @bhargav_valera द्वारा AI की मदद से बनाया गया है, शेयर करने के लिए धन्यवाद."

भार्गव वालेरा एक भारतीय विज़ुअल आर्टिस्ट हैं (आर्काइव्ड लिंक).

गलत दावे के साथ शेयर की गयी तस्वीरें उनके फ़ेसबुक पेज पर अप्रैल 2022 में पोस्ट की गई थीं (आर्काइव्ड लिंक).

इसके साथ दिए गए कैप्शन का अनुवाद है: "ड्वेन जॉनसन एक साधु के रूप में मंदिर में पूजा करते हुए, AI द्वारा बनाई गई ये कृति कैसी है @therock?"

कैप्शन के बाद एआई और एआई टूल मिडजर्नी के हैशटैग्स देखें जा सकते हैं.

वालेरा ने एएफ़पी को बताया कि ये वास्तविक तस्वीरें नहीं हैं.

उन्होंने 5 मई को कहा, "वो तस्वीरें मेरे द्वारा मिडजर्नी एआई टूल पर बनाई गई हैं."

वालेरा के इंस्टाग्राम पेज पर अन्य मशहूर हस्तियों की भी इसी तरह की एआई-जनरेटेड तस्वीरें मौजूद हैं, जैसे कि अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर को भी एक हिंदू पुजारी के रूप में दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

विसंगतियां

जनरेटिव एआई में जबरदस्त प्रगति के बावजूद एआई-जनरेटेड तस्वीरों में कई कमियां और गलतियां अभी भी दिखाई देती हैं.

उदाहरण के लिए गलत दावे से ऑनलाइन शेयर की जा रही जॉनसन की तस्वीर में उनकी छाती और बांह पर दिख रहे टैटू मौजूद नहीं हैं.

नीचे एक एआई-जनरेटेड तस्वीर (बाएं) और जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 7 मई को पोस्ट किए गए एक वीडियो के स्क्रीनशॉट (दायें) की तुलना है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

एएफ़पी ने पहले भी एआई-जनरेटेड तस्वीरों के फ़ैक्ट चेक यहां और यहां किये हैं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें