श्रीलंका स्थित कोणेश्वरम मंदिर के दावे से शेयर की गयी ये तस्वीर एडिटेड है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 14 जून 2023, 12h07
- 4 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
तस्वीर को फ़ेसबुक पर 21 मई 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट के कैप्शन के एक हिस्से में लिखा है, “यह त्रिंकोणामलाई, श्रीलंका में कोनेश्वरम कोविल शिवालय है.
इस शिवालय का निर्माण महान शिवभक्त श्री रावण ने किया था. जूम करके मंदिर के प्रवेश द्वार को देखें.”
कोणेश्वरम मंदिर श्रीलंका के पांच शिव मंदिरों में से एक है (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट में एक पतले से टापूनुमा पत्थर के ऊपर एक मंदिर की तस्वीर दिख रही है जिसके चारों ओर खड़े होकर लोग पूजा करते दिख रहे हें. तस्वीर में दाईं ओर आकाश में भगवान शिव और बाईं ओर चट्टानों पर नंदी की तस्वीरों को भी दिखाया गया है. नंदी के ठीक नीचे तमिल भाषा में "शिव भक्त" लिखा है.
इस एडिटेड तस्वीर को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट्स से पता चलता है कि कुछ यूज़र्स इस तस्वीर को वास्तविक मान रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "यह उस महान कलाकार और शिल्पकार के हाथों का चमत्कार है, जिसने पहाड़ को काटकर इस मंदिर का निर्माण किया है. क्या कमाल का कलाकार है."
एक अन्य ने लिखा, "हमारे भारत की प्राचीन वास्तुकला दुनिया में सर्वश्रेष्ठ थी, यह मंदिर इसका जीता जागता उदाहरण है."
हालांकि यह तस्वीर श्रीलंका के किसी मंदिर की नहीं है बल्कि थाईलैंड में एक द्वीप की है जिसके ऊपर भारत स्थित एक मंदिर की तस्वीर को डिजिटल रूप से जोड़ा गया है.
थाईलैंड स्थित द्वीप
तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर स्टॉक फ़ोटो वेबसाइट अलामी पर प्रकाशित द्वीप की एक तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "को टापू (जेम्स बॉन्ड) द्वीप, एओ फ़ांग नगा नेशनल पार्क, को पिंग कान फ़ांग नगा प्रांत, थाईलैंड."
नीचे एडिट की गई तस्वीर (बाएं) और अलामी पर प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है. एएफ़पी ने दोनों तस्वीरों में संबंधित समानताओं को भी हाईलाईट किया है:
गूगल मैप्स पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें पता चला कि यह द्वीप थाईलैंड में है, न कि श्रीलंका में (आर्काइव्ड लिंक).
थाई द्वीप की तस्वीरें मीडिया रिपोर्टों में भी दिखाई दी हैं, जिसमें थाई आउटलेट थाइगर और यूके टैब्लॉइड मेट्रो और थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण की वेबसाइट भी शामिल हैं. इन तस्वीरों में कहीं भी द्वीप के ऊपर मंदिर जैसी संरचना, भगवान शिव, नंदी या तमिल भाषा का टेक्स्ट नहीं दिखाई देता है (यहां, यहां और यहां आर्काइव्ड लिंक).
मीनाक्षी मंदिर
द्वीप के ऊपर एडिट कर लगाये गये मंदिर की तस्वीर को एक अलग गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह भारत स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर की तस्वीर है (आर्काइव्ड लिंक).
गेटी इमेजेस द्वारा 25 अप्रैल, 2009 को प्रकाशित एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "मदुरई, भारत में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पर्यटक."
नीचे एडिटेड तस्वीर में इस्तेमाल किए गए मंदिर (बाएं) और गेटी इमेजेस द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना की गई है:
कई अलग-अलग एंगल से ली गई मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीरें इसे किसी द्वीप के ऊपर नहीं दिखाती हैं (आर्काइव्ड लिंक).
मीनाक्षी मंदिर भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरई में स्थित है, श्रीलंका में नहीं (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे मीनाक्षी अम्मन मंदिर की तस्वीर (बाएं) और श्रीलंका में कोणेश्वरम मंदिर की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है, दोनों ही तस्वीरें गेटी इमेजेस द्वारा प्रकाशित की गई हैं (आर्काइव्ड लिंक).