
गायिका रिहाना के साथ सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की जा रही नरेन्द्र मोदी की ये तस्वीर एडिटेड है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 30 जून 2023, 14h25
- 3 मिनट
- द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ट्विटर पर 21 जून, 2023 को यहां शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, "मोदी जी रिहाना के साथ."
मोदी 22 जून को राजकीय यात्रा पर संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे थे (आर्काइव्ड लिंक).

तस्वीर को इसी तरह के दावे के साथ ट्विटर पर यहां, यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट पर किये गये कमेंट्स से पता चलता है कि कुछ यूज़र्स इस तस्वीर को असली मान रहे हैं.
"क्या मोदी रिहाना को घूर रहें हैं?" एक यूज़र ने लिखा.
एक अन्य ने लिखा, "रिहाना को इनके साथ किसने बिठाया?"
हालांकि तस्वीर एडिटेड है और इसमें मोदी और रिहाना की दो अलग-अलग और पुरानी तस्वीरों को एक साथ एडिट करके जोड़ा गया है.
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर फ़ोटो न्यूज़ एजेंसी गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर 2017 में अपलोड की गई रिहाना की मूल तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).
फ़ोटो के कैप्शन में लिखा है, "रिहाना को 28 फ़रवरी, 2017 को कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैंडर्स थिएटर में 2017 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ह्यूमैनिटेरियन ऑफ़ द ईयर अवार्ड मिला."
रिहाना को 28 फ़रवरी, 2017 को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया था. उस कार्यक्रम में उसी पोशाक में रिहाना की अन्य तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
नीचे भ्रामक दावे की पोस्ट (बाएं) और गेटी इमेजेस फ़ोटो में रिहाना की मूल तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

भ्रामक दावे के अनुसार रिहाना की ये तस्वीर जून 2023 में ली गई है जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार वे गर्भवती हैं.
दूसरी तस्वीर की जांच में हमने पाया कि मोदी की तस्वीर 2019 में दिल्ली में एक राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.
एएफ़पी को प्रधानमंत्री की एक ऐसी ही तस्वीर मिली, जो हिंदुस्तान टाइम्स के फ़ोटोग्राफ़र द्वारा ली गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
इस तस्वीर में मोदी को मिलते-जुलते कपड़े पहने और वैसेे ही बैकग्राउंड के सामने बैठे देखा जा सकता है.
नीचे भ्रामक पोस्ट में मोदी की तस्वीर (बाएं) और हिंदुस्तान टाइम्स की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की एक तुलना है:

भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 19 अप्रैल, 2019 को कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में मोदी उसी पोशाक में नज़र आ रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).
भारतीय प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट ने संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान उनकी बैठकों के अपडेट पोस्ट किए और दिखाया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, अन्य अमेरिकी अधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों और अमेरिका में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की. इसमें रिहाना के साथ उनकी मुलाकात का कोई ज़िक्र नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
व्हाइट हाउस ने भी मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जिसमें राजनेताओं, सीईओस और व्यापारियों को आमंत्रित किया गया, लेकिन इसमें भी रिहाना का नाम शामिल नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
मोदी की रिहाना से मुलाकात की कोई आधिकारिक रिपोर्ट या रिकॉर्ड नहीं है.
