मिनिकॉय द्वीप में 2017 में समुद्री लहरों का तांडव दिखाता ये वीडियो बिपरजॉय से जोड़ कर शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 5 जुलाई 2023, 09h34
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को ट्विटर पर यहां 12 जून 2023 को शेयर किया गया है.
ट्वीट में लिखा है, “ब्रेकिंग: #बिपरजॉय चक्रवात ने भारत के गुजरात में एक पुल को नष्ट कर दिया. चक्रवात भारत और पाकिस्तान के तटीय इलाके को प्रभावित कर रहा है.”
चक्रवात उत्तरी हिंद महासागर के तट पर एक नियमित और घातक खतरे के तौर पर जाना जाता है जो उत्तरी अटलांटिक में तूफ़ान या उत्तर पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में, जहां लाखों लोग रहते हैं, टाइफ़ून के बराबर होता है.
भारत के गुजरात और दक्षिणपूर्वी पाकिस्तान में सिंध राज्य के निकट चक्रवात बिपरजॉय के आने के दौरान ही इस वीडियो को शेयर किया गया था. मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने चक्रवात की वजह से "व्यापक क्षति" की संभावना की चेतावनी दी थी जिसके बाद हज़ारों लोगों को खतरे की जगह से हटा दिया गया था.
लगभग 30 सेकंड के वीडियो में, जिसे 120 से अधिक बार शेयर किया गया है, विशाल लहरों को एक पुल से टकराते हुए देखा जा सकता है, जो उस पर मौजूद कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है.
वीडियो को ट्विटर पर यहां और यहां इसी तरह के दावों के साथ, जबकि फ़ेसबुक पोस्ट में अन्य फ़ुटेज के साथ जोड़कर यहां और यहां शेयर किया गया है.
हालांकि वास्तव में वीडियो 2017 में दक्षिण-पश्चिमी तट से दूर मिनिकॉय द्वीप पर उच्च ज्वार को दिखाता है - गुजरात के तट पर आये चक्रवात बिपरजॉय को नहीं (आर्काइव्ड लिंक).
मिनिकॉय द्वीप पर उच्च ज्वार
वीडियो के स्क्रीनग्रैब को गूगल पर रिवर्स इमेज करने पर "मिनिकॉय ईस्टर्न जेट्टी वेव्स अटैक 20170823" नाम से एक लंबा यूट्यूब वीडियो मिला, जिसे 26 अगस्त, 2017 को यहां पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
गलत दावे के ट्वीट में इस्तेमाल किया गया वीडियो यूट्यूब वीडियो के शुरुआती 30 सेकंड से मेल खाता है.
नीचे गलत दावे के ट्वीट (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) में इस्तेमाल किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना है:
यूट्यूब वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा है: "23/08/2017 को विशाल लहरें मिनिकॉय द्वीप पूर्वी जेट्टी की तरफ हावी रहीं. कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन अगत्ती और चेटलाट द्वीप में कुछ स्थानीय कैटामरन (बड़ी पाल वाली नावें) नष्ट हो गए."
एक अन्य यूट्यूब चैनल "LAKSHA.DWEEP" ने 24 अगस्त, 2017 को "मिनिकॉय ईस्टर्न जेट्टी रफ सीज़" हेडलाइन के साथ बिलकुल यही वीडियो पोस्ट किया (आर्काइव्ड लिंक).
मिनिकॉय भारत के पश्चिमी तट से दूर अरब सागर में लक्षद्वीप द्वीपसमूह का सबसे दक्षिणी द्वीप है (आर्काइव्ड लिंक).
द्वीप की "पूर्वी जेट्टी" को यहां गूगल मैप्स पर देखा जा सकता है और उस जगह के साथ टैग की गई तस्वीरों में दिख रही जगहें भी गलत दावे के ट्वीट में देखी गई संरचना से मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां हैं).
एएफ़पी के सवालों का जवाब देते हुए, लक्षद्वीप के एक अधिकारी के दफ़्तर से मालूम हुआ कि वीडियो मोहम्मद औवालु द्वारा फ़िल्माया गया था.
द्वीप पर काम करने वाले औवालु ने व्हाट्सएप के माध्यम से एएफ़पी को बताया कि वीडियो 22 अगस्त, 2017 को शूट किया गया था.
उन्होंने 20 जून को कहा, "यह वीडियो मैंने शूट किया था और यह 2017 में उच्च ज्वार के दौरान मिनिकॉय द्वीप का है, ऐसे दृश्य यहां आम हैं".
एएफ़पी ने पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट-चेक किया है जब इसे अलग अलग दावों से शेयर किया गया था. यहां और यहां पढ़ें.