टीवी स्क्रीन पर धीरेंद्र शास्त्री की कथा देखते नरेन्द्र मोदी के ये वीडियो एडिटेड हैं

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 7 जुलाई 2023, 07h14
  • 4 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट पर इस गलत दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं कि इनमें उन्हें कथावाचक और बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन को टीवी स्क्रीन पर ध्यान से देखते हुए दिखाया गया है. हालांकि दोनों ही वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है. वास्तव में एक वीडियो मोदी को चन्द्रयान-2 की लांचिग देखते और दूसरा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय वीडियो कांफ़्रेंस बैठक में भाग लेते हुए दिखाता है.

दोनों वीडियो को अलग अलग-अलग फ़ेसबुक पोस्ट में यहां, यहां 4 और 5 जून 2023 को शेयर किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का माता पिता के प्रसंग बाले रामकथा का वीडियो देखा.”

दोनों वीडियो में मोदी एक बड़े टीवी स्क्रीन पर शास्त्री को सुनते हुए नज़र आ रहें हैं.

जबकि एक वीडियो में मोदी अकेले खड़े होकर टीवी की ओर देख रहे हैं, वहीं दूसरे क्लिप में वह कुछ लोगों के साथ बैठे हैं और सभी स्क्रीन की ओर देख रहे हैं.

पहले वीडियो को भ्रामक दावे से फ़ेसबुक और ट्विटर पर यहां, यहां जबकि दूसरे वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है.

हालांकि ये दावा गलत है. असल वीडियो में वास्तव में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन एडिट कर के जोड़े गयें हैं.

रॉकेट लांच

कुछ कीवर्ड्स के साथ वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑरिजनल वीडियो मिला, जिसे 22 जुलाई, 2019 को एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (ANI) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 27 जून 2023

ट्वीट कैप्शन में लिखा है: "#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर 2:43 पर इसरो द्वारा #चंद्रयान2 लॉन्च का सीधा प्रसारण देखा."

मोदी को टीवी स्क्रीन पर चंद्रयान-2 चंद्र मिशन लांच को देखते हुए देखा जा सकता है.

भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान डेटा सेंटर (आईएसएसडीसी) के अनुसार इसरो ने 22 जुलाई, 2019 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत का दूसरा चंद्रमा मिशन लॉन्च किया था (आर्काइव्ड लिंक).

गलत दावे से शेयर किये गए वीडियो को लम्बा बनाने के लिए ANI के असल वीडियो से कई हिस्सों को जोड़ा गया है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और ANI के ट्विटर पोस्ट के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और ANI के ट्विटर पोस्ट के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी 5 जून, 2023 को एक ट्वीट में इस गलत दावे का खंडन किया है (आर्काइव्ड लिंक).

ट्वीट में लिखा है, ''सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री @narendramodi का एक फ़र्ज़ी वीडियो शेयर किया जा रहा है. शेयर किया जा रहा वीडियो #Morphed है. सही वीडियो 22 जुलाई, 2019 का है जिसमें प्रधानमंत्री चंद्रयान-2 लॉन्च का सीधा प्रसारण देख रहें हैं."

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का असल वीडियो मिला, जो 7 जनवरी, 2023 को संस्कार टीवी के वेरिफ़ाइड चैनल पर अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

एडिट किये गये वीडियो में शास्त्री के बिलकुल वही दृश्य और भाषण, यूट्यूब वीडियो के 1 घंटे 57 सेकंड के टाइमस्टैम्प से भी देखे जा सकते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

ट्रेन हादसे के बाद मीटिंग

दूसरे भ्रामक वीडियो की ऑरिजनल क्लिप 3 जून, 2023 को प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी (आर्काइव्ड लिंक)

यह वीडियो 2 जून को ओडिशा में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए थे, के बाद अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की जी रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 27 जून 2023

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पीएम मोदी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनज़र स्थिति का जायज़ा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी भी स्थिति की समीक्षा के लिए ओडिशा जा रहे हैं."

वीडियो में मोदी को दुर्घटना के बाद ब्रीफ़िंग लेते देखा जा सकता है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और PMO के यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और PMO के यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है

वीडियो के साथ वॉयसओवर में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी को एक उच्च स्तरीय बैठक में दुर्घटना के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में भी यहां और यहां मूल वीडियो को कैप्शन के साथ प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि वे ट्रेन दुर्घटना के बाद एक बैठक में मोदी को दिखाते हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

दूसरे भ्रामक वीडियो में प्रयोग किये गये शास्त्री के भाषण की क्लिप उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 6 अगस्त, 2022 को अपलोड की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें