गलत दावे से शेयर किया जा रहा ये वीडियो वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल का नहीं है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 29 जून 2023, 14h09
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर 10 जून 2023 को शेयर किया गया है जहां इसे 4400 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
कैप्शन के एक हिस्से में लिखा है, “अपने पति के साथ स्पेन में छुट्टी मना रहे यह जस्टिस वीएन कृपाल के बेटे होने वाले जस्टिस सौरभ कृपाल है जिन्हें दिल्ली हाई कोर्ट का जज बनाने के लिए दो बार कोलेजियम ने सिफारिश भेजी है."
वीडियो में एक व्यक्ति को समुद्र किनारे एक हिंदी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है.
सौरभ कृपाल को नियमित तौर पर सोशल मीडिया पर होमोफ़ोबिक कमेंट्स का निशाना बनाया जाता रहा है.
वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ कृपाल देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी एन कृपाल के बेटे हैं और लैंगिक अधिकारों को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक कोलेजियम द्वारा उनका नाम दिल्ली हाईकोर्ट के जज के लिये भी प्रस्तावित किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को वैध बनाने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई की गई है और कृपाल समलैंगिक विवाह के याचिकाकर्ताओं का अदालत में प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ताओं में से एक हैं (आर्काइव्ड लिंक).
भ्रामक संदर्भ
गूगल पर की-वर्ड सर्च करने पर हमें यही वीडियो आर्टिस्ट और एक फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल कंपनी के सह-संस्थापक दमनदीप सिंह चौधरी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया मिला.
चौधरी ने इस वीडियो को 3 जून, 2023 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन के तौर पर मार्कस औरेलिएस के एक कथन को क्वोट किया: "याद रखें, कि एक खुशहाल जीवन के लिए बहुत कम की आवश्यकता होती है" (आर्काइव्ड लिंक).
चौधरी ने एएफ़पी से पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में वो ही डांस कर रहे हैं.
उन्होंने एएफ़पी को बताया, "मैं एक नियमित कंटेंट क्रिएटर हूं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करता रहता हूं. यह वीडियो मैंने 3 जून को अपलोड किया था. मुझे नहीं पता कि लोग मेरे वीडियो को इतने गलत और आपत्तिजनक दावों के साथ क्यों शेयर करते हैं."
"यह पूरी तरह से गलत और निराशाजनक है."
चौधरी नियमित रूप से अपने डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत संदर्भ में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और चौधरी के इंस्टाग्राम वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.
सौरभ कृपाल से जुड़े एक अन्य गलत दावे का AFP ने पहले भी फ़ैक्ट-चेक किया है.