फ़िल्म “फ़ास्ट ऐंड फ़्यूरियस” का सीन शेयर करते हुए उसे फ़्रांस दंगों से जोड़ा गया

फ़्रांस में एक युवक की पुलिस के हाथों हत्या के बाद भड़के भीषण दंगों के बीच एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक ईमारत से कई कारें गिरती हुई नज़र आ रही हैं और दावा किया गया है कि ये फ़्रांस में रहने वाले शरणार्थियों की हरकत है. हालांकि ये फ़िल्म “फ़ास्ट ऐंड फ़्यूरियस” का एक दृश्य है जिसे अमेरिका के ओहायो में फ़िल्माया गया था.

ट्विटर पर 2 जुलाई को यहां शेयर किये गए इस क्लिप के साथ दिया कैप्शन है, “ये किसी फिल्म का सीन नहीं है, ये वीडियो फ्रांस का है जहां बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उन शांतिप्रिय कौम के मुस्लिम-जिहादियों-आतंकवादियों द्वारा गिराया जा रहा है जिनको आधुनिकतावादी अति-उदारवादी अति-मानवतावादी फ्रांस ने अपने देश में शरण दी थी‼️”

“सेक्युलर हिन्दूओं के लिए नोट: फ्रांस में भाजपा या आरएसएस नहीं है और न ही रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाती है.”

इस क्लिप में कई कारें एक ईमारत से नीचे गिरकर आग की चपेट में आती दिख रही हैं.

Image
भ्रामक पोस्ट का 5 जुलाई, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ये वीडियो ट्विटर, फ़ेसबुक, टेलीग्राम और टिकटॉक पर भी ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया गया है.

कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि वीडियो में फ़्रांस में “शरणार्थी” एक ईमारत से कार धकेल कर गिरा रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

मालूम हो कि एक फ़्रेंच पुलिसवाले ने पेरिस के उपनगर में ट्रैफ़िक रोकने के दौरान एक युवक को गोली मार दी थी जिसके बाद से पूरे देश में दंगे भड़क उठे.

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा 27 जून को रिकॉर्ड किया गया वीडियो देखने पर ये घटना पुलिस के बयान से उलट मालूम हुई, जिसके बाद से फ़्रांस में हिंसा जारी है. इस दौरान कई गाड़ियों और इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया, लूटपाट हुई और पुलिस के साथ लोगों के मुठभेड़ भी देखने को मिले.

हालांकि ये वीडियो “द फ़ेट ऑफ़ द फ़्यूरियस” का एक दृश्य है जो फ़िल्म “फ़ास्ट ऐंड फ़्यूरियस” फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है (आर्काइव्ड लिंक).

रिवर्स सर्च करने पर 3 जून, 2016 का एक ट्वीट मिला जिसमें फ़िल्म की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

ट्वीट में अंग्रेज़ी में लिखा है, “क्लीवलैंड में फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस की शूटिंग. सोचिये अगर आपको ये नहीं पता होता और अचानक से ये सब देखते.”

इस ट्वीट में वीडियो का क्रेडिट केसी क्रैबट्री नाम की महिला को दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिला फ़िल्म की शूटिंग देख चुकी है और उसी ने यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर किया (आर्काइव्ड लिंक). लेकिन एनबीसी की कॉपीराइट अधिकार के कारण केसी क्रैबट्री का यूट्यूब वीडियो अब नहीं देखा जा सकता है.

हालांकि, एएफ़पी इस बात की पुष्टि करने में समर्थ है कि इस फ़िल्म की शूटिंग अमेरिकी स्टेट ओहायो के क्लीवलैंड में हुई है.

गूगल मैप्स पर मौजूद क्लीवलैंड गेटवे डिस्ट्रिक्ट में हाले ब्रोज़ पार्किंग की तस्वीर और वायरल फ़ुटेज में काफ़ी समानताएं हैं.

Image
वीडियो में दिख रही जगह और गूगल मैप्स पर दिख रही जगह के बीच समानताएं जिन्हें एएफ़पी ने हाइलाइट किया है

अमेरिकी न्यूज़ संस्थान WKYC और Fox 8 News ने भी मई और जून 2016 में क्लीवलैंड में फ़िल्मिंग के दौरान सड़क बंद करने पर रिपोर्ट किया था. उन्होंने रिपोर्ट्स में प्रॉस्पेक्ट एवेन्यू और ह्यूरोन रोड पर भी ब्लॉकेज की बात की थी जहां पार्किंग गराज स्थित है (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).

न्यूज़ आउटलेट Cleveland.com ने इस बारे में 10 जून, 2016 को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि इस फ़िल्म में ऐसे सीन हैं जहां “कारें गराज से गिरकर ब्लास्ट होती नज़र आती हैं (आर्काइव्ड लिंक).”

ये फ़िल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी.

Cleveland.com ने भी ये वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कई कारें ईमारत से गिरती हुईं नज़र आ रही हैं (आर्काइव्ड लिंक).

फ़िल्म के बिहाइंड द सीन्स के एक यूट्यूब वीडियो में कारों को ईमारत की छठी मंज़िल पर ले जाते हुए देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 8 के बिहाइंड द सीन्स वीडियो का स्क्रीनशॉट

एएफ़पी ने पहले भी फ़्रांस में हो रही हिंसा से जुड़े गलत दावों का फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें