
पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर के नाम से शेयर की जा रही ये तस्वीरें किसकी हैं?
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 14 अगस्त 2023, 12h33
- 5 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने 15 जुलाई, 2023 को यहां वर्दी पहनी एक महिला की तीन तस्वीरें शेयर की.
इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “एजेंसियों के पसीने निकलने लगेंगे. सीमा हैदर जिसका असली नाम सामीया रहमान है पर सनसनीखेज खुलासा. 1) सीमा हैदर पाकिस्तान आर्मी की सदस्य है. 2) वह पाकिस्तानी आर्मी से prompt होकर खुफिया एजेंसी ISI में भर्ती हुई. 3) जिसका लक्ष्य भारतीय युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भारत में बसने का था इरादा और यहाँ की सूचना पाकिस्तान तक भेजना”

इसके अलावा 13 जुलाई, 2023 को एक और फे़सबुक पोस्ट में ऐसा ही दावा करते हुए अन्य तीन तस्वीरें शेयर की गई. इस पोस्ट की दो तस्वीरों में महिलाएं वर्दी में नज़र आ रही हैं और एक तस्वीर में एक महिला ने साड़ी पहन रखी है.

दूसरे पोस्ट की तस्वीरें पाकिस्तानी फे़सबुक यूज़र्स ने भी यहां और यहां शेयर करते हुए दावा किया कि ये असल में ‘प्रियंका’ नाम की भारतीय जासूस की है जो बाद में सीमा हैदर बनी.
यह दावे ऐसे समय पर शेयर किये जा रहे हैं जब पाकिस्तान से भारत आई एक 27 वर्षीय महिला की खबर सुर्ख़ियों में है. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर अपने 22-वर्षीय भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से मिलने बॉर्डर पार करके आई हैं. प्रेमी जोड़े का कहना है कि उनकी मुलाकात 2020 में कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए हुई थी.
हैदर अपने पति को पाकिस्तान में छोड़ 4 बच्चों समेत मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आ पहुंची.
हालांकि दोनों को (सचिन मीणा और सीमा हैदर) गिरफ़्तार कर बाद में रिहा भी कर दिया गया था. हैदर का दावा है कि उसने मीणा से शादी करने के बाद उसका नाम और हिंदू धर्म अपना लिया है.
अपने ऊपर जासूसी के आरोप लगने को लेकर सीमा हैदर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया था कि उनसे एजेंसी द्वारा काफ़ी मुश्किल सवालात किए गए थे (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर किये गए ये दावें फ़र्ज़ी हैं.
पहले सैनिक फिर ऐक्टर बनीं पाकिस्तानी मेजर
एक तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर इसके साथ दो और तस्वीरें हमें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (यूएन पीसकीपिंग मिशन) की वेबसाइट पर 11 मार्च 2020 को प्रकाशित की हुई मिली (आर्काइव्ड लिंक).
ये विश्व महिला दिवस के मौके पर पाकिस्तानी आर्मी मेजर सामिया रहमान के साक्षात्कार का हिस्सा था. तब वो यूएन मिशन के तहत एक अफ़्रीकी देश में तैनात थीं.
नीचे भ्रामक पोस्ट वाली तस्वीरों (बाएं) और यूएन पीसकीपिंग वेबसाइट पर छपी तस्वीरों (दाएं) की तुलना है.

अन्य तस्वीर जिसमें एक महिला पुलिस की वर्दी में नज़र आ रही है, 2021 के एक पाकिस्तानी टीवी सीरीज़ “सिन्फ़-ए-आहन” का सीन है जिसमें सामिया ने खुद ही का किरदार निभाया था.
ये तस्वीर जनवरी 2022 में पाकिस्तान के एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट शोबिज़ पाकिस्तान ने एक टीवी सीरीज़ “सिन्फ़-ए-आहन” पर लिखी अपनी रिपोर्ट में छापी थी (आर्काइव्ड लिंक).
इसमें लिखा है, “इस आर्टिकल में आपको मेजर सामिया रहमान की प्रेरणादायी यात्रा से रूबरू करवाया जायेगा.”
“यह पाकिस्तान की सैन्य बल से हैं जोकि “सिन्फ़-ए-आहन” में मेजर सामिया का रोल निभाने वाली हैं.”
रिपोर्ट में रहमान की यूएन पीसकीपिंग वेबसाइट वाली तस्वीर भी छपी है.
नीचे भ्रामक पोस्ट वाली तस्वीर (बाएं) और शोबिज़ पाकिस्तान की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं.

“सिन्फ़-ए-आहन” की ये तस्वीर सामिया रहमान पर लिखे आर्टिकल्स में अन्य संस्थानों ने भी यहां और यहां छापी थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
रहमान की एक्टिंग प्रोडक्शन कंपनी ARY डिजिटल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस ड्रामा सीरीज़ के एपिसोड में देखी जा सकती है (आर्काइव लिंक).
भारतीय महिला पुलिसकर्मी
रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च करने पर यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर मद्रास म्युज़िन्ग्स के एक आर्टिकल में मिली जो चेन्नई का पाक्षिक अख़बार है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
जनवरी 2023 के आर्टिकल “गोल्डन जुबली ऑफ़ वूमेन इन तमिलनाडु पुलिस” में छपी इस तस्वीर में दिख रही महिला को उषारानी नरेंद्र बताया गया है जिन्हें 1973 में तमिलनाडु की पहली महिला सब इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था.
नीचे भ्रामक पोस्ट वाली तस्वीर (बाएं) और मद्रास म्युज़िन्ग्स द्वारा छापी गई तस्वीर (दाएं) की तुलना देख सकते हैं.

उषारानी नरेंद्र की ऐसी ही तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 29 सितंबर, 2021 को एक रिपोर्ट में छापी थी जिसमें तमिलनाडु के पुलिस म्यूज़ियम के उद्घाटन के बारे में बताया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
साड़ी में सीमा हैदर
भ्रामक पोस्ट की तस्वीरों में से सिर्फ़ एक तस्वीर सीमा हैदर की है.
इसे न्यूज़18 ने 12 जुलाई, 2023 को अपनी एक रिपोर्ट में छापा था (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे सीमा हैदर की भ्रामक पोस्ट वाली तस्वीर (बाएं) और न्यूज़18 की रिपोर्ट में छपी तस्वीर के बीच तुलना देखी जा सकती है (दाएं).

इंडिया टीवी के इस इंटरव्यू में भी सीमा को इसी साड़ी में देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).
