कुश्ती मुक़ाबले में संगीता फोगाट की 0-10 से हार का ये दावा भ्रामक है

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भारतीय पहलवान संगीता फोगाट की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि वह हंगरी में हाल ही में आयोजित कुश्ती मुकाबला 0-10 से हार गईं हैं. हालांकि ये दावा भ्रामक है और फोगाट ने हंगरी में हुए बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ में पहला राउंड 0-10 से हारने के बाद अन्य राउंड जीतते हुए कांस्य पदक हासिल किया है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने 16 जुलाई को यहां संगीता फोगाट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “संगीता फोगाट कुश्ती का मुकाबला 0-10 से हार गईं."

“अब इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि ये पहलवान ओलंपिक में सीधे प्रवेश क्यों चाहते हैं...! इस तरह के खिलाड़ियों के कारण प्रतिभा मर जाती है सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ़ना चाहिए.”

मालूम हो कि संगीता फोगाट और कुछ अन्य भारतीय पहलवान कई महीनों से रेसलिंग फे़डरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न, पीछा करने और धमकाने के आरोप हैं (आर्काइव्ड लिंक).

बृजभूषण शरण सिंह के मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद बगै़र इजाज़त भारत छोड़ने, गवाहों एवं सबूतों को प्रभावित नहीं करने की शर्त पर कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी थी (आर्काइव्ड लिंक).

यही नहीं, संगीता फोगाट और उनके साथ प्रदर्शनरत पहलवानों -- साक्षी मलिक और विनेश फोगाट -- को मई में तब पुलिस हिरासत में ले लिया गया था जब वो भारत के नए संसद भवन की तरफ़ मार्च कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस वक़्त नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे.

Image
भ्रामक पोस्ट का 24 जुलाई, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इसी तरह फे़सबुक पर अन्य पोस्ट में यहां और यहां और ट्विटर -- जिसे अब X नाम से जाना जाता है -- पर यहां और यहां संगीता फोगाट के बारे में ऐसे ही दावे शेयर किये गएँ.

हालांकि ये दावे भ्रामक संदर्भ में किए गए हैं क्योंकि संगीता फोगाट ने टूर्नामेंट के पहले राउंड में 0-10 से हारने के बाद अगले राउंड्स में जीत दर्ज कर कांस्य पदक हासिल किया था.

कांस्य पदक

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग वेबसाइट पर बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ टूर्नामेंट की जानकारी के अनुसार संगीता फोगाट को पहले राउंड में अमेरिका की पहलवान जेनिफ़र पेज रोजर ने 0-10 से हराया था. लेकिन फोगाट ने इसके आगे के राउंड्स में जीत हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया था (आर्काइव्ड लिंक).

न्यूज़ एजेंसी ANI ने 16 जुलाई को संगीता फोगाट के कांस्य पदक जीतने को लेकर रिपोर्ट किया था (आर्काइव्ड लिंक).

इसमें लिखा है, “ये जीत उनकी मैट पर वापसी का संकेत है जो उन्होंने प्ले-ऑफ़ में 6-2 अंक से हंगरी की विक्टोरिया बोर्सस को हराकर दिया है. विक्टोरिया अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं.”

कई अखबारों ने भी इस जीत पर यहां और यहां रिपोर्ट्स प्रकाशित की (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

संगीता फोगाट ने इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुँच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूँ. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है. सब आप सभी का मेडल है मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं. जय हिन्द.”

एएफ़पी ने पहले भी संगीता फोगाट और प्रदर्शन कर रहे अन्य पहलवानों से जुड़े भ्रामक दावों का यहां, यहां और यहां फै़क्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें