स्टार सीरीज़ वाले नोट अवैध नहीं हैं: भारतीय रिज़र्व बैंक

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 23 अगस्त 2023, 11h14
  • 2 मिनट
  • द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने साफ़ किया है कि स्टार निशान वाले 500 रुपये के नोट वैध हैं. ये दावा भ्रामक है कि इन नोटों को चलाना अवैध है. आरबीआई के ये स्टार निशान वाले नोट कम से कम 2016 से चलन में हैं.

X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर यहाँ शेयर किये गए एक पोस्ट में 500 रुपये के नोट पर स्टार हाईलाइट की हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “पिछले 2-3 दिनों से * चिह्न वाले ये 500 के नोट बाज़ार में चलने शुरू हो गए हैं.”

“ऐसे नोट कल इंडसइंड बैंक से वापस कर दिए गए. यह नकली नोट है. आज भी एक मित्र को एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट मिले, लेकिन ध्यान न देने के कारण उन्होंने तुरंत वापस कर दिए.”

Image
भ्रामक ट्वीट का 7 अगस्त, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ऐसे ही पोस्ट X पर यहां और यहां; और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किये गए.

आरबीआई ने 27 जुलाई, 2023 को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए साफ़ किया कि दावे ग़लत हैं (आर्काइव्ड लिंक).

वैध मुद्रा

रिज़र्व बैंक ने कहा कि, "रिज़र्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि नंबर पैनल पर मौजूद स्टार (*) चिन्ह वाले बैंक नोटों की वैधता हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर चर्चा का विषय रही है."

"स्टार (*) चिन्ह वाला बैंकनोट किसी भी अन्य लीगल बैंकनोट के समान होता है, सिवाय इसके कि इन नोटों के नंबर पैनल में प्रीफ़िक्स और सीरियल नंबर के बीच एक स्टार (*) चिन्ह जोड़ा जाता है. स्टार (*) चिन्ह एक पहचान है कि यह एक दोबारा छापा हुआ/पुनः मुद्रित बैंकनोट है."

इस बयान में आरबीआई ने अपने सूचना पेज का लिंक भी दिया है. इसमें बताया गया है कि आरबीआई ने 'स्टार सीरीज़' नंबरिंग सिस्टम का इस्तेमाल "100 नोटों की एक क्रम में प्रिंट की गई गड्डी में गलत तरीके से प्रिंट किये नोटों को हटाकर उनकी जगह नये नोट लाने के लिए किया, जिनकी अलग पहचान के तौर पर उनमें एक स्टार मौजूद है (आर्काइव्ड लिंक)."

आरबीआई के दिसंबर 2016 में जारी बयान के मुताबिक ‘स्टार सीरीज़’ वाले 500 रुपये के नोट लगभग उसी समय से चल रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट में इंडसइंड बैंक का ज़िक्र है. इस बैंक के एक अधिकारी ने एएफ़पी को बताया कि वो ऐसे नोटों को “कभी नहीं लौटाते हैं.” बैंक ने आरबीआई के बयान को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया (आर्काइव्ड लिंक).

प्रेस इनफ़ॉर्मेशन ब्यूरो ने भी आरबीआई का हवाला देते हुए 500 रु. के नोट से जुड़े दावे का खंडन किया है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें