
चंद्रयान-3 से जोड़कर शेयर किया गया वीडियो गेम का फ़ुटेज
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 8 सितम्बर 2023, 13h46
- 3 मिनट
- द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
यूज़र ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लॉन्च से पहले चंद्रयान-3 को एक ट्रक पर पुल से पार कराया जा रहा है. देखिये ट्रक ड्राइवर को कितने मानसिक तनाव से गुज़ारना पड़ रहा होगा. यही 23 अगस्त को शाम 5 बजे लाइव टीवी पर चाँद पर लैंड करेगा.” मालूम हो कि X पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था.
इस 2:20 मिनट लम्बे वीडियो में एक ट्रक पतले से पुल के ऊपर से एक रॉकेट को लेकर गुज़र रहा है.
मालूम हो कि चंद्रयान-3 को भारत ने 14 जुलाई, 2023 को लांच किया था और इसने 23 अगस्त, 2023 शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंड किया.

हालांकि फ़ुटेज देखकर ये कंप्यूटर से जेनेरेट किया हुआ मालूम होता है, लेकिन कॉमेंट्स में कुछ लोग इसे असली मानते हुए दिखे.
एक यूज़र ने कहा, “भारत सरकार इतना बड़ा रिस्क लेने के बजाय एक छोटा सा पुल नहीं बनवा सकती?”
एक अन्य ने कहा, “इतनी कठिनाई पार कर इसे स्पेस लॉन्च स्टेशन तक ले जाने के लिए भारत पर गर्व है.”
वीडियो गेम का फ़ुटेज
भ्रामक वीडियो के राकेट और चंद्रयान-3 को ले जाने वाले लॉन्च व्हीकल में रंग, आकार और निशान का काफ़ी फ़र्क है (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे भ्रामक वीडियो के रॉकेट (बाएं) और चंद्रयान-3 के लॉन्च व्हीकल (दाएं) में अंतर दिखाया गया है.

भ्रामक वीडियो के कीफ़्रेम्स का गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर 1 अप्रैल, 2023 को यहां अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
इसका टाइटल है, "रॉकेट लॉन्च रोका गया. मडरनर गेम."
मडरनर एक सिमुलेशन वीडियो गेम है जिसमें प्लेयर्स चुनौतीपूर्ण रास्तों में ऑफ़ रोड गाड़ियां ड्राइव करते हैं (आर्काइव्ड लिंक).
फ़ेसबुक पर भी इस गेम का वीडियो मिला जिसे इंडोनेशिया के प्लेयर राहदियन ने 6 मार्च, 2023 को अपलोड किया था (आर्काइव्ड लिंक).
इस वीडियो में भ्रामक पोस्ट वाला हिस्सा 27 सेकंड पर शुरू और 47 सेकंड पर ख़त्म होता है. राहदियन के वीडियो में ऊपर दाएं कोने में वही वॉटरमार्क नज़र आता है.
नीचे भ्रामक वीडियो (बाएं) और राहदियन के वीडियो (दाएं) में समानताएं दिखाई गयी हैं.

राहदियन ने इस बात की पुष्टि की कि भ्रामक वीडियो असल में इसी गेम का हिस्सा है.
उन्होंने 28 अगस्त को एएफ़पी को बताया, “ये मेरा वीडियो है और इसमें साफ़-साफ़ मडरनर दिख रहा है जो मैं खेल रहा था.”
मडरनर के डेवलपर सेबर इंटरैक्टिव ने भी एएफ़पी को बताया कि ये फ़ुटेज उनके गेम का ही प्रतीत होता है.
सेबर इंटरैक्टिव के जाना गौरान्स्काया ने 27 अगस्त को मेल के ज़रिये एएफ़पी को बताया, “इस गेम में आप अपने मॉडिफ़िकेशन भी कर सकते हैं (ये प्लेयर्स ने ही अपने हिसाब से मॉडिफ़ाई किया है).”
