
बुर्का पहनकर तिरंगा फहराती यह महिला सरकारी अफ़सर नहीं है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 13 सितम्बर 2023, 14h05
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर यहां 29 अगस्त 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हिन्दुओ का एक भी गलत वोट देश को इस्लामिक मुल्क मे तब्दील कर सकता है. शुरूवात हो चुकी है कर्नाटक राज्य से. ऐक कलेक्टर ने झँडावंदन करते समय, बुर्का पहन कर सलामी ली. नई शुरुआत. कुछ समझे या फिर. मध्य्प्रदेश में भी यह दृश्य देखना हो तो काँग्रेस ओर I.N.D.I.A.को वोट दे देना.”
I.N.D.I.A लगभग 28 भारतीय विपक्षी दलों का राजनीतिक गठबंधन है जिसे आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बनाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह क्लिप कर्नाटक से नहीं है.
कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह
गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो में पीछे की ओर लगे बैनरों का बारीकी से विश्लेषण करने से पता चलता है कि यह क्लिप भारत प्रशासित कश्मीर में फ़िल्माई गई है.
वीडियो के 27 सेकंड के मार्क पर दिख रहे एक बैनर पर लिखा है कि यह "ज़िला प्रशासन किश्तवाड़" के सौजन्य से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह है. वीडियो के 39 सेकंड के मार्क पर एक अलग बैनर पर लिखा है "चौगान ग्राउंड".
चौगान ग्राउंड भारत प्रशासित कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में स्थित है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप के ऊपरी दाएं कोने में एक लोगो है, "Fast News: हर ख़बर पर नज़र."
फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें वीडियो का एक लंबा संस्करण 15 अगस्त को किश्तवाड़ स्थित फ़ास्ट न्यूज़ नामक मीडिया आउटलेट द्वारा अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
फ़ास्ट न्यूज़ के लगभग आठ मिनट लम्बे वीडियो के अंग्रेज़ी कैप्शन का हिंदी अनुवाद है : "स्वतंत्रता दिवस 2023: -साइमा परवीन लोन वाइस चेयरपर्सन किश्तवाड़ ने चौगान ग्राउंड किश्तवाड़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके अलावा इतिहास में पहली बार वाइस चेयरपर्सन किश्तवाड़ साइमा परवीन लोन ने हिजाब के साथ किश्तवाड़ की आम जनता को संबोधित किया.”
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप फ़ास्ट न्यूज़ वीडियो के पांच सेकंड से लेकर एक मिनट के मार्क तक के हिस्से से मेल खाती है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और फ़ास्ट न्यूज़ वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

किश्तवाड़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक ऐसा ही वीडियो यहां फ़ेसबुक पर अपलोड किया गया था,जहां बुर्का पहने उक्त महिला को अधिकारियों के साथ मैदान के चारों ओर घूमते और तिरंगा फहराने के बाद सलामी देते देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).
समाचार आउटलेट ग्रेटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रही महिला – साइमा परवीन लोन– फ़रवरी 2021 में मतदाताओं द्वारा चुनी गई स्थानीय सरकारी इकाई किश्तवाड़ ज़िला विकास परिषद की उपाध्यक्ष बनी थीं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).
लोन ने एएफ़पी को बताया कि वीडियो में दिख रही महिला वो ही हैं.
उन्होंने 31 अगस्त को एएफ़पी को बताया, 'मेरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया गया है.'
“मैं किश्तवाड़ ज़िले की कलेक्टर नहीं हूं बल्कि ज़िला विकास परिषद की निर्वाचित उपाध्यक्ष हूं. यह लोगों द्वारा चुनी गई संस्था है जबकि कलेक्टर सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है,” उन्होंने कहा.
