
कौन बनेगा करोड़पति शो का एडिट किया हुआ वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 31 अक्टूबर 2023, 18h16
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 8 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, “कौन बनेगा करोड़पति में ये सवाल, झूठी घोषणा करने में सबसे मशहूर कौन है मुख्यमंत्री मामा शिवराज ने मध्यप्रदेश का नाम पूरे विश्व मे बदनाम कर दिया.”
पोस्ट के साथ शेयर किए गए 1-मिनट 5-सेकंड के वीडियो में बच्चन एक प्रतिभागी से कह रहे हैं कि उन्हें अगले प्रश्न का उत्तर देने के लिए 60 सेकंड का समय दिया जाएगा.
अगले ही कट में प्रतियोगी की स्क्रीन पर एक प्रश्न प्रदर्शित होता है: "इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?"
प्रश्न के साथ उत्तर में विकल्प के तौर पर चार राजनेताओं, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेन्द्र पटेल -- सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री -- के नाम दिये गये हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).
वीडियो में एक वॉयसओवर भी शामिल है जिसमें प्रश्न को दोहराया गया है, जिसके बाद प्रतियोगी "विकल्प बी" में उत्तर के तौर पर शिवराज सिंह चौहान को चुनता है; और बच्चन पुष्टि करते हैं कि यह सही उत्तर है.
इसके बाद वह कहते हैं, "वह 18 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने बहुत सारी घोषणाएं कीं लेकिन उन पर कभी काम नहीं किया. यही कारण है कि उन्हें 'घोषणा मशीन' के नाम से भी जाना जाता है."

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
मगर क्लिप को फ़र्ज़ी ग्राफ़िक्स और होस्ट अमिताभ बच्चन के नकली वॉयसओवर के साथ डिजिटली एडिट करके बनाया गया है. वीडियो में दिख रहे प्रतिभागी ने एएफ़पी से पुष्टि की है कि यह दावा गलत है.
एडिटेड वीडियो
वीडियो क्लिप में होस्ट अमिताभ बच्चन प्रतिभागी को भूपेन्द्र चौधरी नाम से संबोधित करते हैं. हमने इस कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया तो गेम शो के आधिकारिक चैनल, केबीसी इंडिया पर 20 जनवरी, 2023 को वीडियो का पूरा एपिसोड अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का हेडलाइन है "क्या Quit karke पछतायेंगे Bhupendra? कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14".
गलत दावे से शेयर की गई क्लिप यूट्यूब वीडियो के 18 मिनट, 50 सेकंड के मार्क से मेल खाती है, जब होस्ट बच्चन कहते हैं: "अब तक आपको एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 45 सेकंड मिलते थे. अब आपको 60 सेकंड मिलेंगे. और अगला प्रश्न यहां आपकी स्क्रीन पर है."
हालांकि ऑरिजनल क्लिप में दिखाया गया प्रश्न इस प्रकार है: "इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?"
वीडियो के 19 मिनट, 36 सेकंड पर चौधरी कहते हैं: "इसका राइट आंसर है सर ऑप्शन बी. कृपया ऑप्शन बी को लॉक करें."
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और मूल यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

चौधरी ने 13 अक्टूबर को एएफ़पी को बताया, "इस वीडियो को पूरी तरह से गलत संदर्भ में एडिट किया गया है और इसे राजनीतिक इरादों से शेयर किया जा रहा है."
उन्होंने कहा कि उनसे खेल से जुड़ी एक फ़िल्म के बारे में पूछा गया था और उन्होंने सही उत्तर विकल्प बी दिया था.
प्रतिभागी ने 9 अक्टूबर, 2023 को अपने फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किए गए एक वीडियो में इसी तरह का बयान देते हुए कहा कि उनसे शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में नहीं पूछा गया था (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने पहले भी यहां, यहां और यहां भारत में आगामी राज्य चुनावों से जुड़ी गलत सूचनाओं का फ़ैक्ट-चेक किया है.
