प्रधानमंत्री के हमशक्ल का गरबा करते हुए वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया

सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो को सैकड़ों बार देखा गया है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नवरात्रि में महिलाओं के एक समूह के साथ गरबा करते हुए दिखाता है. हालांकि यह दावा गलत है. दरअसल इस क्लिप में मोदी के हमशक्ल विकास महंते दिखाई दे रहें हैं, जो लंदन में आयोजित एक दिवाली कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 8 नवंबर 2023 को शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी नवरात्र में गरबा नृत्य करते हुए".

लगभग 30-सेकंड के वीडियो में नरेन्द्र मोदी जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति पारंपरिक पोशाक पहने महिलाओं के एक समूह के साथ स्टेज पर नृत्य करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में गुजराती भाषा का गाना बजता हुआ सुना जा सकता है.

Image
(गलत दावे के साथ शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, नवंबर 16, 2023.

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि यह दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा शख़्स नरेन्द्र मोदी का हमशक्ल है.

नरेन्द्र मोदी का हमशक्ल

X पर गलत दावे से शेयर की गई एक पोस्ट पर किये गये एक कमेंट में नृत्य करने वाले व्यक्ति की पहचान "विकास महंते" के रूप में की गई है, हालांकि अब वह अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है.

कमेंट में लिखा है: "ये विकास महंते हैं जो बिज़नेसमैन से अभिनेता बने हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं!"

बाद में गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स अखबार में प्रकाशित मुंबई के उस अभिनेता के बारे में एक रिपोर्ट मिली, जिसने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक अर्ध-काल्पनिक फ़िल्म में मोदी की भूमिका निभाई थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने महंते से संपर्क किया जिन्होंने पुष्टि की है कि वीडियो में डांस करते हुए वो ही नज़र आ रहें हैं.

उन्होंने 16 नवंबर को कहा, "यह वीडियो लंदन का है जहां मुझे दिवाली पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. अब यह वीडियो गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है."

महंते ने यह भी कहा कि इवेंट की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया है.

इसी तरह का एक वीडियो 11 नवंबर को महंते के फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट के हिस्से के रूप में अपलोड किया गया था, जहां उन्होंने इस इवेंट की कई और तस्वीरें शेयर की थीं (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट का मराठी भाषा का कैप्शन है: "मुझे लंदन में 'गैलेक्सी दिवाली बाज़ार 2023' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. मेरे जाते ही पूरा वातावरण मोदीमय हो गया."

यह कार्यक्रम लंदन स्थित एक इवेंट कंपनी गैलेक्सी शोज़ द्वारा 4 और 5 नवंबर को लंदन में कंपनी के संस्थापक पंकज सोढा द्वारा आयोजित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

सोढा ने 16 नवंबर को एएफ़पी को बताया, "हर साल दिवाली के त्योहार पर हम यहां भारतीय समुदाय के लोगों के बीच एक मेले का आयोजन करते हैं. इस बार हमने नरेंद्र मोदी के हमशक्ल विकास महंते को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था, वह लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे." .

सोढा ने अपने फ़ेसबुक पेज पर भी इवेंट की ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए, जिसमें वह क्लिप भी शामिल है जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और सोढा द्वारा अपलोड किए गए संबंधित फ़ेसबुक वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image

'डीपफ़ेक' समस्या

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में अपने एक भाषण में "डीपफ़ेक" वीडियो के बारे में चिंता व्यक्त की और विशेष रूप से कथित तौर पर ऑनलाइन शेयर हो रहे उनके "गरबा वीडियो" का उन्होंने उल्लेख किया (आर्काइव्ड लिंक).

नरेन्द्र मोदी की एक वीडियो के बारे में टिप्पणी, जिसमें कथित तौर पर उन्हें डांस करते हुए दिखाया गया था, कई समाचार आउटलेट्स द्वारा यहां, यहां और यहां रिपोर्ट की गई हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

महंते ने समाचार आउटलेट हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दोहराया कि गरबा वीडियो में वह ही थे, और यह कोई डीपफ़ेक नहीं था (आर्काइव्ड लिंक).

उन्होंने 21 नवंबर को अपने फ़ेसबुक पेज पर गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण भी पोस्ट किया है (आर्काइव्ड लिंक).

अपने पोस्ट में उन्होंने पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही हैं, और साथ में एक न्यूज़ रिपोर्ट भी शेयर की है.

महंते आगे कहते हैं: "मैं मोदीजी की बहुत प्रशंसा करता हूं और उनका सम्मान करता हूं और उनकी विचारधारा को फैलाने की कोशिश करता हूं और मैं ऐसी किसी भी चीज़ या घटना में शामिल नहीं होता हूं जिससे हमारे माननीय प्रधानमंत्री की छवि खराब हो."

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें