पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता पर हमले का पुराना वीडियो गलत दावे से हालिया बताकर शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 29 नवंबर 2023, 11h40
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर यहां 14 नवंबर 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, “मध्यप्रदेश में वोटिंग होने से पहले ही जनता ने रिजल्ट देना शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश में सत्ताधारी नेताओ को जनता खदेड़ रही है. वीडियो पूरा देखो और RT करो बस.”
वीडियो में सुरक्षाकर्मियों के साथ एक व्यक्ति एक कार की ओर भागता हुआ दिख रहा है, जबकि गुस्साई भीड़ को उसके पीछे आते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वह कार में बैठकर भागता है, भीड़ पीछे से उसके वाहन पर लाठी-डंडों से हमला कर देती है और पिछली विंडशील्ड को तोड़ देती है. वीडियो को 2,000 से अधिक बार शेयर किया गया है.
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि ये दावा गलत है. वीडियो में पश्चिम बंगाल के एक भाजपा नेता को भीड़ द्वारा दौड़ाते हुए दिखाया गया है.
पश्चिम बंगाल का वीडियो
गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो के कीफ़्रेम्स को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस क्लिप का एक लंबा संस्करण 29 अप्रैल, 2021 को एक स्थानीय समाचार आउटलेट नंदीघोष टीवी के फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई 30-सेकंड की क्लिप नंदीघोष टीवी के 15-सेकंड मार्क वाले हिस्से से मेल खाती है. पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो के ऊपरी दाएं कोने में नंदीघोष टीवी का लोगो भी देखा जा सकता है.
नंदीघोष टीवी के वीडियो के ओडिया भाषा के कैप्शन का अनुवाद है: "ग्रामीणों ने भाजपा उम्मीदवार को गांव से बाहर खदेड़ दिया."
"पश्चिम बंगाल में अंतिम दौर का चुनाव चल रहा है. बीरभूम ज़िले के इलमबाजार धरमपुर में लोगों ने भाजपा उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने भाजपा उम्मीदवार पर हमला कर दिया और उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया."
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य अनिर्बान गांगुली पश्चिम बंगाल के बोलपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2021 के विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और नंदीघोष टीवी वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.
नंदीघोष टीवी के वीडियो के 33 सेकंड के मार्क पर गांगुली जिस कार में बैठते हैं उसकी लाइसेंस प्लेट थोड़ी देर के लिये दिखाई देती है.
प्लेट का बारीकी से विश्लेषण करने पर दिखता है कि इसके आगे "WB" लिखा हुआ है, जो कि पश्चिम बंगाल का RTO कोड है.
वीडियो को यहां नंदीघोष टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ-साथ एक अन्य लोकल मीडिया आउटलेट संगबाद प्रतिदिन अखबार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यहां अपलोड किया गया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
एबीपी लाइव द्वारा प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार गांगुली पर 29 अप्रैल, 2021 को एक विधानसभा चुनाव के मतदान केंद्र दौरे के दौरान हमला किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
गांगुली ने उसी दिन, जब उन पर पश्चिम बंगाल के इलमबाजार में हमला हुआ था, X पर भी एक पोस्ट किया था (आर्काइव्ड लिंक).
गांगुली ने फ़रवरी 2022 में इस क्लिप को एक अन्य गलत दावे से X पर शेयर करने वाली एक पोस्ट के रिप्लाई में लिखा था कि यह वीडियो अप्रैल 2021 में पश्चिम बंगाल में उन पर हमले का है (आर्काइव्ड लिंक).