विरोध प्रदर्शन के पुराने वीडियो को तेलंगाना में कांग्रेस की जीत से जोड़कर शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 31 दिसंबर 2023, 15h12
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 7 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया...क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने अपने प्रदेस में या केंद्र में...हिन्दुओ सावधान कांग्रेस से.”
वीडियो, जिसे 6,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, में एक विरोध प्रदर्शन से जुड़ी समाचार रिपोर्ट दिख रही है, जिसमें भीड़ में एक प्रदर्शनकारी कलमा लिखा राष्ट्रीय ध्वज फहराता नज़र आ रहा है.
रिपोर्ट में एंकर कहता है: "आज, तेलंगाना में ऐसे ही एक जुलूस के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने भारत के तिरंगे के साथ छेड़छाड़ की और इन लोगों ने तिरंगे के बीच से अशोक चक्र हटा दिया और उसकी जगह इस्लामिक कलमा लिख दिया."
तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद से ही इस वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह दावा गलत है. वीडियो को 2022 में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता की पैगंबर मोहम्मद के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़के विरोध प्रदर्शन के दौरान फ़िल्माया गया था.
नूपुर शर्मा विवाद
वीडियो के ऊपरी बाएं कोने में एक न्यूज़ चैनल “ज़ी न्यूज़” का लोगो देखा जा सकता है.
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च से ज़ी न्यूज़ के आधिकारिक चैनल पर 10 जून, 2022 को पोस्ट की गई इस रिपोर्ट का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो की हेडलाइन में लिखा है: "डीएनए लाइव: सुधीर चौधरी के साथ डीएनए देखें, 10 जून, 2022 | आज के मुख्य समाचार | हिंदी समाचार | विश्लेषण.”
रिपोर्ट में एंकर का कहना है कि यह क्लिप पैगंबर मोहम्मद के बारे में सत्तारूढ़ पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ़ तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन की है.
गलत दावे के वीडियो में शेयर किया गया फ़ुटेज ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के 48-सेकंड के हिस्से से मेल खाता है जो 33:12 मार्क से शुरू होता है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.
एक टीवी डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद और उनकी सबसे छोटी पत्नी के बीच संबंधों पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद जून 2022 में भारत और मुस्लिम देशों में सड़कों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.
इस विवाद से उपजे रोष के बाद भाजपा ने शर्मा को प्रवक्ता पद और पार्टी से निलंबित कर दिया, साथ ही शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं.
शर्मा की टिप्पणी ने भारत को एक राजनयिक संकट में भी उलझा दिया थी, लगभग 20 देशों की सरकारों ने इस बयान पर सरकार के स्पष्टीकरण के लिए भारतीय राजदूतों को बुलाया था.
अन्य भारतीय समाचार आउटलेट्स ने भी यहां, यहां और यहां रिपोर्ट किया कि कैसे तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र को बदल दिया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां, यहां और यहां).
एएफ़पी ने पहले भी भारत में राज्य चुनावों से जुड़ी फ़ेक न्यूज यहां और यहां खारिज़ की है.