मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम से शेयर किया जा रहा ये दावा गलत है

सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक पुराने वीडियो को हज़ारों बार इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि यह मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिखाता है. वीडियो में मुहर्रम के मौके पर उज्जैन में आयोजित एक जुलूस में कथित तौर पर "पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने" के खिलाफ़ वह मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी देते नज़र आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वर्ष 2021 का है और इसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा को पत्रकारों से बात करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 13 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया है जहां इसे 3000 से अधिक बार देखा गया है. 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यूं ही फोकट या हराम में इन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है कुछ दम है इनमें तभी इनको इस पद पर बैठाया गया है. सुनिए मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की दो टूक बात.”

लगभग 1 मिनट, 47 सेकंड के वीडियो में एक व्यक्ति को उज्जैन में मुहर्रम के जुलूस में भाग लेने वालों द्वारा कथित तौर पर "पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने" के लिए आलोचना करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कहता है, "उज्जैन की घटना सामने आयी है. हमने कह दिया है कि नमाज़ पढ़ना कोई मनाही नहीं है, रोज़े भी खूब करो इसकी भी कोई मनाही नहीं है. अगर आपको मुहर्रम के जुलूस निकालना है, परंपरागत जुलूस निकालो, इसकी भी मनाही नहीं है."

वह आगे कहता है, "लेकिन एक बात कान खोल कर सबको समझ लेना चाहिए कि ये हिंदुस्तान है यहां पर आप जो कुछ भी है, बाबा साहब के संविधान के अनुसार ही काम करेंगे. भारत की धरती पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाएंगे तो कुचले जाओगे."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 18 दिसंबर 2023

हाल ही में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत से जीत दर्ज कर मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि यह दावा गलत है. 2021 के इस वीडियो में भाजपा के एक अन्य विधायक रामेश्वर शर्मा दिख रहे हैं.

2021 का वीडियो

फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें यही वीडियो एक स्थानीय समाचार आउटलेट बुंदेली हलचल द्वारा 22 अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन में लिखा है, "उज्जैन घटना के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान- 'भारत की धरती पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो कुचल दिए जाओगे."

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार शर्मा मुहर्रम के अवसर पर आयोजित एक जुलूस के दौरान लोगों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिख रहें हैं. 

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और बुंदेली हलचल के फ़ेसबुक वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और बुंदेली हलचल के फ़ेसबुक वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

रामेश्वर शर्मा को गलत दावे की पोस्ट के वीडियो में भी वही टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है.

एक अन्य लोकल मीडिया आउटलेट -- ‘खबर का असर’ -- ने भी शर्मा की टिप्पणी का वही वीडियो प्रकाशित किया है (आर्काइव्ड लिंक).

हिंदुस्तान टाइम्स की 21 अगस्त, 2021 की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन शहर में मुहर्रम के जुलूस में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के लिए सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

अन्य समाचार आउटलेट्स ने भी शर्मा की टिप्पणियों पर यहां और यहां रिपोर्ट की है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

रामेश्वर शर्मा ने 11 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी और मोहन यादव की एक तस्वीर अपलोड की, जहां उन्होंने नए मुख्यमंत्री को उनके निर्वाचन पर बधाई दी है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें