राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम से शेयर किया जा रहा ये वीडियो ओडिशा के एक विधायक का है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 11 जनवरी 2024, 13h40
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 28 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जबर्दस्त शॉट."
लगभग 12-सेकेंड के इस क्लिप में एक व्यक्ति को बल्लेबाज़ी करते वक़्त गेंद हिट करने के प्रयास में बुरी तरह पिच पर गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को 100 से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "भजनलाल शर्मा जी अभी आपको पांच साल सरकार चलानी है, आप तो अभी से गिरने लगे."
एक अन्य ने लिखा, "शर्मा जी ये राजनीति की पिच नहीं बल्कि असली पिच है."
हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री के क्रिकेट खेलने के दौरान चोटिल होने की कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं है.
जबकि न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो ओडिशा के बीजेडी विधायक का है.
गलत पहचान
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर यही वीडियो 25 दिसंबर 2023 को ओडिशा के स्थानीय मीडिया चैनल कनक न्यूज़ के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो की हेडलाइन में लिखा है: "बीजेडी विधायक भूपिंदर सिंह नारला में अपने क्रिकेट कौशल को जांचते वक़्त घायल हो गए."
वीडियो के वॉयसओवर में कहा गया है कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल पार्टी के 72 वर्षीय नेता भूपिंदर सिंह को क्रिकेट खेलने के दौरान गिरने पर सिर में गंभीर चोट लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा विधायक कथित तौर पर कालाहांडी में एक खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे, जब उनके साथ यह दुर्घटना हुई.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और कनक न्यूज़ रिपोर्ट के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.
अन्य समाचार आउटलेट्स ने भी इस घटना पर रिपोर्ट की थी जिसका वीडियो यहां, यहां और यहां प्रकाशित किया गया है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).
एक स्थानीय मीडिया आउटलेट फ़ोकस प्लस ओडिशा की इस रिपोर्ट में भूपिंदर सिंह कहते हैं: "यह एक प्राकृतिक दुर्घटना थी और मैं अब ठीक हूं. जैसे ही मैंने गेंद को हिट करने की कोशिश की, मेरा पैर लड़खड़ा गया और संतुलन बिगड़ने के कारण मैं गिर गया था (आर्काइव्ड लिंक)."