कलश यात्रा का पुराना वीडियो राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया गया

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की खबरों के साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक बड़े शोभा-यात्रा का वीडियो इस भ्रामक दावे के साथ सैकड़ों बार शेयर किया गया है कि यह नेपाल के श्रद्धालुओं को अयोध्या जाते हुए दिखाता है. हालांकि नेपाल से भी कई यात्री मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या आए थे मगर यह वीडियो कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की जुलाई 2023 की एक सभा के दौरान आयोजित कलश यात्रा का है.

वीडियो 11 जनवरी, 2024 को फ़ेसबुक पर इस दावे के साथ शेयर किया गया कि यह नेपाल में श्रद्धालुओं के एक समूह को दिखाता है जो राम मंदिर के लिये उपहार लेकर अयोध्या की ओर रवाना हुए हैं. 

पोस्ट का कैप्शन है, "भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल में भी राम मंदिर के लिए लाखों की भीड़ पूरे "जोश" में है !! अयोध्या में भगवान श्री राम व नवनिर्मित श्री राम मंदिर के जलाभिषेक हेतू जलकुंभ व गाड़ियों पर लदे भेजे जाने वाले उपहारों के साथ लाखों लोगों की जुलुस."

लगभग 2 मिनट 36 सेकेंड के वीडियो में भगवा और पीले रंग के कपडों में एक जनसमूह को भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. यात्रा में कई महिलायें सिर पर कलश रखे हुए भी दिख रही हैं.

Image
भ्रामक दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 16 जनवरी 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को एक भव्य आयोजन में अयोध्या स्थित नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन किया है जिससे जोड़कर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. 

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है. 

हालांकि नेपाल से श्रद्धालुओं का एक समूह अयोध्या पहुंचा था लेकिन यह वीडियो 2023 में नोएडा में एक कलश यात्रा के दौरान का है.  

नोएडा में कलश यात्रा

कुछ कीवर्ड्स के साथ वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर वही वीडियो 9 जुलाई, 2023 को कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन है: "जैतपुर ग्रेटर नोएडा जुलूस और कलश यात्रा."

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक कथावाचक और मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख हैं (आर्काइव्ड लिंक).

ग्रेटर नोएडा में आयोजित उसी जुलूस के स्क्रीनशॉट यहां, यहां और यहां अन्य न्यूज़ आउटलेट्स की रिपोर्ट्स में भी प्रकाशित किए गए हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में शास्त्री की "भागवत कथा" से पहले 9 जुलाई, 2023 को तीन किलोमीटर लंबी एक कलश यात्रा आयोजित की गई थी.

नीचे भ्रामक पोस्ट में शेयर किए गए फ़ुटेज (बाएं) और शास्त्री के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
भ्रामक पोस्ट में शेयर किए गए फ़ुटेज (बाएं) और शास्त्री के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

समाचार एजेंसी एएनआई की 21 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन से पहले नेपाल से श्रद्धालुओं का एक समूह अयोध्या पहुंचा था (आर्काइव्ड लिंक).

नेपाल से अयोध्या तक यात्रा करने वाले भक्तों में से एक ने एजेंसी को बताया कि वह यहां आकर "बेहद खुश" हैं.

अन्य मीडिया आउटलेट्स ने यहां और यहां इस यात्रा के बारे में रिपोर्ट किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

राम मंदिर से जुड़ी अन्य गलत और भ्रामक सूचनाओं का एएफ़पी ने यहां, यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें