कॉस्ट्यूम में नाचते कलाकारों का वीडियो असल हाथी का बताकर शेयर किया गया

हाथी के कॉस्ट्यूम में डांस करते कलाकारों के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया गया है कि ये असल हाथी को दिखाता है. वीडियो को वास्तविक मानते हुए कई हिंदी मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में भी इस्तेमाल किया है. हालांकि कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने वाले कलाकार ने पुष्टि की है कि वीडियो में नज़र आ रहा हाथी असली नहीं है, बल्कि एक धार्मिक उत्सव के दौरान दो पुरुषों द्वारा पहना गया कॉस्ट्यूम है.

फ़ेसबुक पर 2 फ़रवरी 2024 को यहां शेयर किये गए इस वीडियो का कैप्शन है: "सनातन संस्कृति ही प्राणियों को सुखी रख सकती है."

एक मिनट लम्बे इस क्लिप में एक सुसज्जित हाथी लोगों के एक समूह के बीच संगीत की धुन पर नाचते हुए दिखाई देता है. 

हिन्दू धर्म में हाथियों को पवित्र माना गया है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट का 5 फ़रवरी को लिया गया स्क्रीनशॉट

वीडियो को इसी तरह के गलत दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां, तथा X पर यहां साझा किया गया है. 

वीडियो में नाचते हुए हाथी को वास्तविक बताते हुए कई प्रमुख हिंदी मीडिया संस्थानों ने भी इसपर रिपोर्ट्स प्रकाशित की हैं जिन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. 

अनेक सोशल मीडिया यूज़र्स ने हाथी को असल मानते हुए वीडियो पर कमेंट किये हैं.  

एक यूज़र ने कमेंट किया, "आप कैसे जानते हैं कि वह खुश है? यदि यह कोई अन्य देश होता, तो आरएसपीसीए के अधिकारी पशु क्रूरता के लिए उच्च दंड वसूलते." 

एक अन्य ने लिखा: "सनातन में प्रत्येक जीवित प्राणी को एक भूमिका निभानी है. सभी जातियां सनातन का अभिन्न अंग हैं. सनातन लौकिक है." 

हालांकि ये दावा गलत है. असल वीडियो में दो लोगों को केरल के एक कलाकार द्वारा बनाये गए हाथी के कॉस्ट्यूम में नाचते हुए दिखाया गया है. 

हाथी का कॉस्ट्यूम

एएफ़पी ने वीडियो के बैकग्राउंड में दिख रहे शब्द "एलेवेंज" का उपयोग करके रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च किया तो 23 जनवरी, 2024 को अनिलआर्ट्स नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई समान क्लिप मिली (आर्काइव्ड लिंक).  

अनिल आर्ट्स इंस्टाग्राम पेज को हैंडल करने वाले केरल निवासी अनिल कुमार ने पुष्टि की कि वीडियो में दरअसल हाथी का कॉस्ट्यूम पहन कर दो कलाकार डांस करते हुए दिख रहे हैं. 

 उन्होंने 9 फ़रवरी 2024 को एएफ़पी को बताया, "इस कॉस्ट्यूम को मैंने डिज़ाइन किया था." 

उन्होंने आगे बताया, "यह वीडियो केरल के त्रिशूर जिले के कुन्नमकुलम इलाके में एक मंदिर के उत्सव में हुए प्रदर्शन का है." 

नीचे गलत दावे के पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और अनिल आर्ट्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे के पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और अनिल आर्ट्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एलेवेन्ज़ कदवल्लूर नामक एक अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट को हाथी के कॉस्ट्यूम में डांस वाले पोस्ट में टैग किया गया है (आर्काइव्ड लिंक). 

दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट ने हाथी के कॉस्ट्यूम में नाचते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं जिन्हें यहां और यहां देख सकते हैं. साथ ही उन्होंने हिंदू देवताओं और हाथी के कॉस्ट्यूम पहने कलाकारों के वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की हैं (आर्काइव्ड लिंक्स यहां, यहां, यहां और यहां ). 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें