राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया गया
- प्रकाशित 26 फरवरी 2024, 10h56
- 2 मिनट
- द्वारा Asma HAFIZ, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 10 फ़रवरी को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "राहुल गांधी का एकदम नया धमाका अभी अभी: 50+15=73. कुछ भी हो बंदा मनोरंजन में कमी नहीं रखता."
वीडियो में गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "कितने हुए? बताओ पचास, पंद्रह कितना हुआ? तिहत्तर, 73."
एडिटेड वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां भी शेयर किया गया है.
एडिटेड वीडियो
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर असल वीडियो 8 फ़रवरी, 2024 को कांग्रेस पार्टी के फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
एडिटेड वीडियो में इस्तेमाल किया गया भाग 2:38 के टाइम स्टाम्प से शुरू होता है.
फ़ेसबुक पोस्ट के अनुसार इसमें राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ओडिशा में बोलते हुए दिखाए गए हैं जिसका मकसद, लोकल मीडिया के अनुसार, चुनाव से पहले समर्थन जुटाना था (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत दावे से फ़ेसबुक पर शेयर किए गए एडिटेड वीडियो (बाएं) और कांग्रेस के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किये गए असल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना है.
असल वीडियो में गांधी एक पत्रकार द्वारा उनसे पूर्व में जातिगत जनगणना पर पूछे गए एक सवाल पर चर्चा करते हैं.
विपक्षी दलें सरकार पर देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाने का दबाव बना रही हैं ताकि पिछड़ी जातियों का प्रतिनिधित्व बेहतर हो सके (आर्काइव्ड लिंक).
"कहा जाता है कि पचास से पचपन प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लोग हैं. पंद्रह प्रतिशत दलित हैं. आठ प्रतिशत आदिवासी हैं. कितने हुए? बताओ पचास , पंद्रह और आठ कितना हुआ? तिहत्तर, 73." गाँधी ने कहा.
एएफ़पी ने पहले यहां, यहां, यहां और यहां राहुल गांधी से जुड़ी फ़र्ज़ी सूचनाओं का फ़ैक्ट चेक किया है.