गुजरात में तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करती महिला ट्रेनर का वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया

अहमदाबाद में तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग देने वाली एक प्रशिक्षक का तलवार से करतब दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट्स मे सैकड़ों बार इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि यह राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिखाता है. वीडियो जयपुर के राजघराने से जुड़ी राजकुमारी दिया कुमारी के भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री निर्वाचित किये जाने के बाद से ही शेयर होना शुरू हुआ.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 31 जनवरी को शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी जो सबसे पहले एक औरत और क्षत्राणी है. अपने धर्म को बचाने के लिए किस तरह तलवारबाजी का प्रदर्शन कर रही है अद्भुत और प्रशंसनीय है.जय सियाराम जी जय राधेश्याम जी."

1 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में साड़ी पहने एक महिला को भीड़ के बीच तलवार से करतब करते देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक भक्ति गीत भी बज रहा है. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 29 फ़रवरी 2024

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और X पर यहां शेयर किया गया है. 

हालांकि दावा गलत है. वीडियो अहमदाबाद की एक तलवारबाज़ी ट्रेनर को दिखाता है. 

तलवारबाज़ी ट्रेनर

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इसे 22 जनवरी, 2024 को इंस्टाग्राम पर निकिताबा राठौड़ नाम की एक महिला द्वारा शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट के गुजराती भाषा का कैप्शन है: "हर किसी के दिल में केवल एक ही नाम. जय श्री राम, जय श्री राम."

वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन शेयर किया गया था.

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है जिसमें समान तत्वों को हाइलाइट किया गया है.

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है जिसमें समान तत्वों को हाइलाइट किया गया है

राठौड़ ने एएफ़पी को बताया कि उनका वीडियो "गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है".

उन्होंने कहा, 'मैंने यह स्टंट 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में किया था.' 

राठौड़ ने कहा कि वह तलवारबाज़ी सिखाती हैं. बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए कई वीडियो उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर यहां और यहां देखे जा सकते हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

नीचे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से राठौड़ की एक तस्वीर (बाएं) और एएफ़पी फ़ोरम वेबसाइट (दाएं) से दिया कुमारी की एक तस्वीर की तुलना की गयी है:

Image
इंस्टाग्राम अकाउंट से राठौड़ की एक तस्वीर (बाएं) और एएफ़पी फ़ोरम वेबसाइट (दाएं) से दिया कुमारी की एक तस्वीर की तुलना
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें