पाकिस्तान में गायत्री मंत्र गाये जाने का पुराना वीडियो हालिया शपथ ग्रहण समारोह से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 28 मार्च 2024, 13h17
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो, जिसे फ़ेसबुक पर यहां 14 मार्च 2024 को शेयर किया गया है, का कैप्शन है, "पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ श्रीमती नरोदा मालिनी साहिबा (हिंदू सांसद)ने "गायत्री मंत्र"पढ़कर किया."
वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को मंच पर बैठा हुआ देखा जा सकता है.
पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने 4 मार्च को शपथ ग्रहण किया था. हालांकि चुनावी प्रक्रिया पर विपक्षी दलों द्वारा धांधली के आरोप भी लगे. शरीफ़ की सेना-समर्थित पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ ने अपने प्रतिद्वंद्वियों और कई छोटे गुटों के साथ गठबंधन किया ताकि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बाहर रखा जा सके.
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां पर शेयर किया गया है.
हालांकि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के शपथ ग्रहण समारोह का यूट्यूब पर मौजूद लाइव प्रसारण देखने पर किसी भी प्रकार के हिन्दू मंत्र पढ़ने की पुष्टि नहीं होती है (आर्काइव्ड लिंक).
होली समारोह
वीडियो के कीफ़्रेम को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है.
21 मार्च, 2017 की बीबीसी न्यूज़ हिंदी की एक रिपोर्ट में गलत दावे से शेयर किये जा रहे वीडियो के कुछ हिस्से देखे जा सकते हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार गायिका नरोधा मालनी को तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के सामने मंच से गायत्री मंत्र गाते हुए दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह वीडियो 2017 में पाकिस्तान के कराची शहर में आयोजित होली मिलन समारोह के कार्यक्रम का है.
नीचे गलत दावे से शेयर की गई क्लिप (बाएं) और बीबीसी हिंदी की समाचार रिपोर्ट (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.
इसके अलावा, पाकिस्तान में आयोजित होली मिलन समारोह की कवरेज़ मार्च 2017 की कई भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में यहां और यहां देखी जा सकती है (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).
एएफ़पी ने पाकिस्तानी गायिका नरोधा मालनी से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि "वह वर्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित ही नहीं थीं."