ममता बैनर्जी की पुरानी तस्वीर हालिया एक्सीडेंट से जोड़कर गलत दावे से शेयर की गयी
- प्रकाशित 31 मार्च 2024, 20h28
- 3 मिनट
- द्वारा Asma HAFIZ, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
चेतावनी: इस रिपॉर्ट में एक घायल महिला की तस्वीरें शामिल हैं
फ़ेसबुक पर मार्च 16, 2024 को यहां शेयर किये गए तस्वीरों के कोलाज के साथ कैप्शन है, "ये कौनसी नौटंकी है ? चोट माथे के बीचोबीच लगी है और पट्टी तो साइड में की गई है."
आगामी लोकसभा चुनावों में ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के बीच पश्चिम बंगाल में सीटों के लिए कांटे की टक्कर होगी.
चेतावनी
तस्वीरों के इसी कोलाज को मिलते-जुलते दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यहां शेयर किया गया है.
दो अलग दुर्घटनाएं
गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चलता है कि कोलाज में दिख रही तस्वीरें दो अलग-अलग महीनों में घटी दुर्घटनाओं से हैं.
वो तस्वीर जिसमें बैनर्जी के माथे से खून निकलता दिख रहा है उनकी पार्टी द्वारा X पर मार्च 14, 2024 को पोस्ट की गयीं तीन तस्वीरों में से एक है (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट में लिखा गया है, "हमारी चेयरपर्सन @MamataOfficial को गहरी चोट लगी है. कृपया उन्हें अपने प्रार्थनाओं में रखें."
नीचे गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट में दिख रही तस्वीर (बाएं) और तृणमूल कांग्रेस द्वारा X पर अपलोड की गयीं फ़ोटो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है.
चेतावनी
बैनर्जी की मिलती-जुलती तस्वीरें न्यूज़ वेबसाइट्स पर यहाँ और यहाँ भी पब्लिश की गयीं हैं. इन खबरों के अनुसार ममता बैनर्जी अपने घर में मार्च 14 को गिर जाने की वजह से चोटिल हो गयीं थी और उन्हें फ़ौरन हॉस्पिटल ले जाया गया था (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).
सर पर बैंडऐड लगाए ममता बैनर्जी की तस्वीर हालांकि एक दूसरे दुर्घटना की है. ये तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस में जनवरी 25, 2024 में छपे एक तस्वीर से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री को तब चोट लग गयी थी जब उनकी कार एक अन्य गाड़ी से टकराने से बचने के लिए अचानक से रुक गयी थी.
एबीपी आनंदा के यूट्यूब चैनल पर जनवरी 24 को अपलोड किये गए एक वीडियो रिपोर्ट में बैनर्जी मीडिया को इस दुर्घटना के बारे में ब्रीफ़ करती नज़र आ रही हैं (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो के 2:05 मार्क पर दिख रहे विज़ुअल्स में बैनर्जी सर पर वैसे ही बैंडऐड लगाए नज़र आती हैं जैसा कोलाज में शेयर की गयी तस्वीर में है.
नीचे गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट में दिख रही तस्वीर (बाएं) और एबीपी आनंदा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो के स्क्रीनशॉट्स की तुलना है.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने मार्च 28 को एएफ़पी को बताया कि कोलाज में दिख रही तस्वीरें दो अलग दुर्घटनाओं की हैं.