इथोपिया के रोड रेस की पुरानी तस्वीर 'केजरीवाल के समर्थन में रैली' के गलत दावे से शेयर की गई
- प्रकाशित 8 अप्रैल 2024, 14h35
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X पर यहां 31 मार्च को शेयर किया गया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दिल्ली की पूरी सड़क केजरीवालमय हो चुकी है इंकलाब जिंदाबाद लड़ेंगे जीतेंगे जय हिन्द."
वीडियो को ऐसे समय पर आनलाइन शेयर किया गया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने लंबे समय से चल रही भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में उनकी गिरफ़्तारी के विरोध में भारतीय राजधानी में रैली निकाली थी.
उनके समर्थकों ने कहा कि गिरफ़्तारी का उद्देश्य 19 अप्रैल से शुरू होने वाले छह सप्ताह के मैराथन लोकसभा चुनावों में मोदी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने वालों को किनारे करना था.
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में पीले रंग के कपड़े पहने एक विशाल जनसमूह को सड़क पर चलते देखा जा सकता है.
तस्वीर को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि दावा गलत है, तस्वीर इथोपिया में आयोजित एक दौड़ प्रतियोगिता की है.
दौड़ प्रतियोगिता
तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 23 जनवरी, 2022 को इथियोपिया के विदेश मंत्रालय द्वारा X पर एक पोस्ट में शेयर की गई यही तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट, जिसमें तीन अन्य तस्वीरें भी शामिल हैं, का शीर्षक है : "#ग्रेटइथियोपियनरन। #अफ्रीका में सबसे बड़ी दौड़ प्रतियोगिता. अगली बार इसमें भाग लें और आनंद लें!" हालांकि कैप्शन में यह नहीं बताया गया कि तस्वीर कब ली गई थी.
नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट की तस्वीर (बाएं) और इथियोपिया के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.
यही तस्वीर पहले 4 अप्रैल, 2017 को CNN ट्रैवल पर इथियोपिया में पर्यटन के बारे में प्रकाशित एक लेख में प्रकाशित हुई थी (आर्काइव्ड लिंक).
लेख में तस्वीर का क्रेडिट "इथियोपिया पर्यटन संगठन" को दिया गया था. इसके कैप्शन में लिखा है: "अदीस अबाबा में वार्षिक ग्रेट इथियोपियन रन पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है."
इसी तरह की एक अन्य तस्वीर 24 मई, 2016 को ग्रेट इथियोपियन रन के वेरिफ़ाइड फ़ेसबुक पेज पर एक कोलाज के हिस्से के रूप में पोस्ट की गई थी, जिसमें वर्षों से चल रही इस दौड़ प्रतियोगिता के अलग-अलग टाइमलाइन को दिखाया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
तस्वीर पर लिखे टेक्स्ट से यह 2010 में ली गई प्रतीत होती है. जबकि यह स्पष्ट नहीं है कि ऑनलाइन शेयर की जा रही तस्वीर भी उसी वर्ष ली गई हो, लेकिन दोनों की पृष्ठभूमि में एक ही दृश्य देखे जा सकते हैं.
नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही तस्वीर (बाएं) और कोलाज में मौजूद तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है, जिसमें एएफ़पी द्वारा समानताएं हाइलाइट की गई हैं.
ग्रेट इथियोपियन रन फ़ेसबुक पेज पर प्रकाशित कोलाज में फोटो का स्थान इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में मेस्केल स्क्वायर के पास एक एवेन्यू की गूगल मैप्स इमेजरी से मेल खाता है (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत दावे की तस्वीर (बाएं) और गूगल मैप्स इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है जिसमें संबंधित संरचनाएं हाइलाइट की गई हैं.