दक्षिण अफ़्रीका में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के साथ चीतों का वीडियो भारत के दावे से शेयर किया गया

सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति के साथ चीतों के एक झुण्ड को सोते हुए देखा जा सकता है, इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह राजस्थान में एक मंदिर के पुजारी को चीतों के साथ सोते दिखाता है. हालांकि वीडियो दक्षिण अफ़्रीका में चीतों के एक ब्रीडिंग सेंटर का है और 2019 में एक अमेरिकी एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट को दिखाता है. 

वीडियो को X पर यहां 7 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "बताया जाता है कि राजस्थान के सिरोही गांव में पिपलेश्वर महादेव का मंदिर है जहां पर रात को पुजारी के पास चीत्ते का परिवार आकर सोता है. सरकारी वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसी टीवी कैमरे लगाए. आप भी देखिए यह खूबसूरत दृश्य.”

पीपलेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और राजस्थान के सिरोही ज़िले के एक गांव मोछाल में स्थित है.

एक मिनट के इस वीडियो में ज़मीन पर सो रहे एक व्यक्ति के आस पास कई चीतों को सोते हुए देखा जा सकता है, जिनमें से एक चीते को व्यक्ति अपने पास सुलाते हुए भी दिख रहा है. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 10 अप्रैल 2024

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है. 

हालांकि दावा गलत है. वीडियो 2019 में दक्षिण अफ़्रिका में फ़िल्माया गया था.

दक्षिण अफ़्रीका का वीडियो

गूगल पर 'Cheetah sleeping with man' कीवर्ड सर्च  करने पर हमें अमेरिकी पशु अधिकार कार्यकर्ता डॉल्फ़ सी. वोल्कर द्वारा 21 जनवरी, 2019 को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).

भ्रामक पोस्ट का फ़ुटेज यूट्यूब वीडियो के  1-मिनट 5-सेकंड के हिस्से से मेल खाता है.

वीडियो के अंग्रेज़ी हेडलाइन का हिंदी अनुवाद है, "क्या चीते ठंडे कठोर कंक्रीट या गर्म कम्बल, तकिए और एक दोस्त को पसंद करते हैं? | तीन चीतों के साथ एक रात."

वीडियो के कैप्शन में आंशिक रूप से कहा गया है: "इन पालतू चीतों का प्रजनन और जन्म दक्षिण अफ़्रीका के चीता प्रजनन केंद्रों में हुआ था. सभी काफ़ी पालतू हैं क्योंकि उन्हें प्रजनन कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है ताकि जब उनके शावक हों, तो उन पर बारीकी से नज़र रखी जा सके. मुझे उन तीनों के साथ अपनी रातें बिताने की विशेष अनुमति दी गई थी क्योंकि मैंने उन्हें बड़े होते देखा था और उनसे एक रिश्ता बनाया था. यह वीडियो पिछली प्रवास के दौरान उनके साथ का है."

चीता एक्सपीरियंस दक्षिण अफ़्रीका के "ब्लोम्फोनेटिन" शहर में एक पंजीकृत गैर-लाभकारी प्रजनन केंद्र है. 

भ्रामक दावे की पोस्ट के क्लिप (बायें) और यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना नीचे दी गई है.

Image
भ्रामक दावे की पोस्ट के क्लिप (बायें) और यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना

न्यूज़ रिपोर्ट्स में यहां और यहां वीडियो के बारे में रिपोर्ट की गई है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें