
पावरलाइन में अटके ड्रोन का पुराना वीडियो हालिया ईरान हमले से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 26 अप्रैल 2024, 08h36
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत, AFP मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X पर यहां 14 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "ये ईरान का सबसे घातक ड्रोन था जो इजराय पर अटैक करने निकला था... बिजली का तार नही पार कर पा रहा."
ईरान ने 13 अप्रैल को इज़रायल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं और कहा कि यह गाज़ा पट्टी में फ़िलिस्तनियों के समर्थन में इज़रायल के खिलाफ़ कार्रवाई है. हालांकि इज़रायली सेना ने कहा है कि लगभग सभी को नष्ट कर दिया गया था.
27-सेकेंड के वीडियो में बिजली के तारों में एक ड्रोन को उलझा हुआ देखा जा सकता है.

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक और X पर शेयर किया गया है.
हालांकि दावा गलत है. वीडियो इज़रायल पर ईरान के हमले से लगभग दो महीने पहले से ही आनलाइन शेयर किया जा रहा है.
सीरिया का वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम्स को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो का स्क्रीनश़ट ईरान के हमले से दो महीने पहले -- फ़रवरी में -- बिजली की तारों में फंसे ड्रोन के वीडियो से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स में प्रकाशित मिला.
अल जज़ीरा सीरिया ने 21 फ़रवरी को एक फ़ेसबुक पोस्ट में एक समान तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर सीरिया के उत्तरपूर्वी हसाका प्रांत की है (आर्काइव्ड लिंक).
स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने उसी दिन यहां और यहां तारों में अटके ड्रोन का वही वीडियो पोस्ट किया, साथ ही यह भी लिखा कि इसे हसाका प्रांत में फ़िल्माया गया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
हालांकि एएफ़पी इस फ़ुटेज के निश्चित स्थान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने में सक्षम नहीं है.
ईरान समर्थक सशस्त्र गुटों ने अक्टूबर 2023 से मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिका और उसकते सहयोगी सैन्य-बलों के खिलाफ़ ड्रोन और रॉकेट हमलों की सिलसिलेवार शुरुआत की थी.
एएफ़पी को यही वीडियो एक X पोस्ट पर 29 फ़रवरी 2024 को अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट के साथ दी गई जानकारी के अनुसार यह सीरिया के हसाका शहर के ग्रामीण इलाकों में एक कस्बे में बिजली के तारों में फंसा एक ड्रोन दिखाता है.
यूज़र ने 15 अप्रैल 2024 को एएफ़पी को बताया कि यह वीडियो ईरान के हालिया हमले से संबंधित नहीं है.
उन्होंने कहा, "यह वीडियो पुराना है और सीरिया के ग्रामीण इलाके में फ़िल्माया गया है."
