मुकेश और नीता अंबानी की गोल्डेन ड्रेस पहने एडिटेड तस्वीर गलत दावे से शेयर की गई

एक तस्वीर जिसमें मुकेश और नीता अंबानी सुनहरे पोशाक पहने दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी से पहले एक भव्य प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया था जिसमें अंबानी दम्पति ने सोने की पोशाक पहनी थी. हालांकि मूल तस्वीर में 2019 में दंपति एक पार्टी में गुलाबी और नारंगी रंग की पोशाक पहने हुए देखे जा सकते हैं.

तस्वीर को फ़ेसबुक पर यहां 11 जून को शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "सेकंड प्री वैडिंग शूट पर परिवार ने पहनी 250 करोड़ की शुद्ध सोने की ड्रेसे."

तस्वीर के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है, "अनंत की 2nd प्री-वेडिंग में सोने की ड्रेस पहनी सबने. सामने आया अंबानी के शुद्ध सोने की ड्रेस का कलेक्शन."

तस्वीर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को गोल्डेन रंग की ड्रेस पहन कर फोटो खिंचवाते देखा जा सकता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 18 जून 2024

यह तस्वीर तब सामने आई जब कथित तौर पर अंबानी दंपति ने अपने बेटे अनंत की जुलाई में होने वाली शादी का जश्न मनाने के लिए इटली में चार दिनों के लिये एक भव्य क्रूज़ पर दुनियाभर के कई सेलिब्रिटीज़ और उद्योगपतियों की मेजबानी की थी (आर्काइव्ड लिंक).

यह जश्न मार्च महीने में भारत में आयोजित एक भव्य समारोह के बाद दूसरा प्री-वेडिंग बैश था, जिसमें पॉप स्टार रिहाना, फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग और डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका शामिल हुई थीं.

अंबानी के बेटे और उनकी मंगेतर की ऐसी ही एडिटेड तस्वीरें गलत दावे से शेयर की जा रही हैं, जिन्हें द क्विंट और न्यूज़चेकर ने फ़ैक्ट-चेक किया है.

दीपावली महोत्सव

तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें असल तस्वीर मिली, जिसमें 2019 में दीपावली मनाते हुए अंबानी दंपति को गुलाबी और नारंगी रंग के कपड़े पहने हुए दिखाया गया है.

एक इंस्टाग्राम फ़ैन पेज ने 12 नवंबर, 2023 को यही फ़ोटो पोस्ट की थी, जिसका कैप्शन था: "थ्रोबैक फ़्रॉम 2019 दिवाली पार्टी (आर्काइव्ड लिंक)."

Image

तस्वीरों में दोनों के चेहरे के भाव और नीता अंबानी के गहने बिल्कुल एक जैसे हैं.

Image
एडिटेड तस्वीर और इंस्टाग्राम पेज की तस्वीर की समानतायें एएफ़पी द्वारा हाईलाइट की गई हैं

एनडीटीवी ने भी इसी तरह की एक तस्वीर 2019 में प्रकाशित की है, जिसमें दंपत्ति ने मुंबई स्थित अपने घर पर आयोजित दिवाली पार्टी में यही पोशाक पहनी हुई है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें