मिस्र में तेल पाइपलाइन के विस्फ़ोट का पुराना वीडियो हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना के गलत दावे से शेयर किया गया

मिस्र की राजधानी काहिरा में क्रूड ऑयल पाइपलाइन के विस्फ़ोट का पुराना वीडियो हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटना के गलत दावे से सैकड़ों बार शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शंस में कहा जा रहा है कि इस हादसे में 1500 से अधिक लोगों के मरने की सूचना है. हालांकि यह दावा गलत है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो जुलाई 2020 में काहिरा में क्रूड ऑयल पाइपलाइन के विस्फ़ोट का है और इसमें किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी. 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक यूज़र ने 15 जून 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मिस्र ब्रेकिंग न्यूज़...मिस्र के सलेम शहर के हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, 1500 लोगों के मरने की सूचना." 

वीडियो में आग की भयानक लपटों में गाड़ियां जलती हुई देखी जा सकती है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

इसी तरह के दावे से यूज़र्स ने इसे फ़ेसबुक पर यहां और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X यहां पर शेयर किया है.  

हालांकि वीडियो 2020 में ऑयल पाइपलाइन में हुए विस्फ़ोट का है और किसी हवाई दुर्घटना से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. 

पाइपलाइन विस्फ़ोट का वीडियो

गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 15 जुलाई 2020 की 'स्काई न्यूज़' की रिपोर्ट में यही वीडियो मिली. रिपोर्ट की हेडलाइन है: काहिरा मोटरवे पर ऑयल पाइपलाइन विस्फोट में 17 लोग हुए घायल (आर्काइव्ड लिंक).  

नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का वीडियो (बाएं) एवं स्काई न्यूज़ की जुलाई 2020 की रिपोर्ट में मौजूद वीडियो (दाएं) के बीच तुलना की गई है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का वीडियो (बाएं) एवं स्काई न्यूज़ की जुलाई 2020 की रिपोर्ट में मौजूद वीडियो (दाएं) के बीच तुलना

कैनेडियन समाचार आउटलेट 'ग्लोबल न्यूज़' द्वारा 15 जुलाई, 2020 को प्रकाशित इस वीडियो के एक लंबे वर्ज़न में सड़क पर एक साइनबोर्ड नज़र आता है जिस पर अरबी और अंग्रेज़ी में "काहिरा हवाई अड्डा" लिखा हुआ है (आर्काइव्ड लिंक). 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में मिस्र के पेट्रोलियम मंत्रालय के हवाले से कहा गया है, "कारों के गुज़रने के कारण निकली चिंगारी से पाइप से रिस रहे कच्चे तेल में आग लग गई जिस कारण यह हादसा हुआ (आर्काइव्ड लिंक)."

अनेक कीवर्ड्स से खोजने के बाद भी जून 2024 में मिस्र के काहिरा में विमान लैंडिंग दुर्घटना के बारे में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें लगभग 1500 सौ लोगों के मारे जाने को खबर प्रकाशित हुई हो, जैसा इन गलत पोस्टों में दावा किया गया है. 

एएफ़पी ने पहले भी ऐसे पोस्ट्स को फ़ैक्ट चेक किया है जिनमें दावा किया गया था कि मई 2021 में इज़रायल में हमास के हमले के कारण ये विस्फ़ोट हुआ था. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें