G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी द्वारा जो बाइडेन को नज़रअंदाज़ किये जाने का दावा गलत है

इटली में हाल ही में संपन्न हुए G7 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे एक व्यक्ति के वीडियो को सोशल मीडिया पोस्ट्स पर इस गलत दावे से शेयर कर कहा जा रहा है कि मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. हालांकि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जो बाइडेन नहीं है और उसे कार्यक्रम में बाइडेन सहित अन्य विश्व नेताओं के साथ देखा गया है. मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का अभिवादन करते और उन्हें गले लगाते हुए कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

वीडियो को X पर यहां 15 जून 2024 को शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "जो बाईडेन से हाथ न मिलाकर मोदी जी ने अमेरिका को उसकी औकात दिखा दी. हमारे चुनावों में दखलअंदाजी का नतीज़ा औकात दिखा देंगे दुनिया के सामने."

भारत के विदेश मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग पर जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था (आर्काइव्ड लिंक).

यह आरोप अमेरिकी सरकारी एजेंसी द्वारा भारत को धार्मिक स्वतंतत्रता के मामले में "विशेष चिंता वाले देश" के रूप में नामित करने की सिफारिश के बाद आया था (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो क्लिप में मोदी के साथ चल रहे एक व्यक्ति को उनकी ओर हाथ बढ़ाते हुए दिखाया गया है, जबकि जवाब में मोदी हाथ नहीं बढ़ाते हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 26 जून 2024

G7 -- संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, फ़्रांस, जर्मनी, कनाडा, ब्रिटेन और इटली -- के नेता 13 से 15 जून के बीच इटली में मिले, जहां चीन के साथ खराब होते व्यापारिक संबंधों के साथ-साथ यूक्रेन और दक्षिण चीन सागर पर तनाव पर चर्चा हुई.

G7 सदस्यों के अलावा लगभग 1 दर्जन गैर सदस्यीय देशों को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल थे. हालांकि उन्होनें मुख्य कार्य सत्रों में भाग नहीं लिया था.

वीडियो को इसी दावे से X पर यहां और यहां शेयर किया गया है. 

गलत पहचान

G7 के यूट्यूब चैनल पर 14 जून को लाइवस्ट्रीम किए गए वीडियो के एक लंबे संस्करण में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति वास्तव में मोदी को पोडियम तक ले जा रहा था न कि हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा था (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो में उस व्यक्ति ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन सहित अन्य विश्व नेताओं को भी यही इशारा किया, ताकि उन्हें पोडियम तक ले जाया जा सके, जहां इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उनका स्वागत करने के लिए इंतज़ार कर रही थीं.

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी कार्यक्रम में आने पर उसी तरह एस्कॉर्ट किया था.

Image
उसी व्यक्ति द्वारा जो बाइडेन सहित अन्य वैश्विक नेताओं को एस्कॉर्ट करते हुए वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति का अभिवादन करते और उन्हें गले लगाते हुए अपनी कई तस्वीरें X पर शेयर की थीं.

Image
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें