'टाइम्स स्क्वायर' पर विराट कोहली की प्रतिमा स्थापित करने के गलत दावे से 'कंप्यूटर जनरेजेड' वीडियो शेयर किया गया

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक विशाल प्रतिमा की एडिटेड तस्वीरें, जिन्हें पहली बार एक ऑनलाइन मार्केटिंग स्टंट के रूप में शेयर किया गया था, सोशल मीडिया पोस्ट्स पर असल बताकर शेयर की जा रही हैं. जून 2024 में टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध भारत की जीत के बाद से यह गलत दावा ऑनलाइन शेयर किया जाने लगा.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 27 जून 2024 को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अमेरिका के मशहूर टाइम स्क्वायर पर विराट कोहली का स्टैच्यू लगा. दुनिया के पावरप्ले देश ने भी क्रिकेट जगत में विराट के कद को किया स्लाम."

पोस्ट में तस्वीरों का एक कोलाज है जो कोहली की मूर्ति टाइम्स स्क्वायर में स्थापित दिखाता है.

Image
गलत दावे से शेयर किये जा रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 9 जुलाई 2024

भारत द्वारा हाल ही में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा. 

इस प्रतियोगिता के ख़त्म होने के साथ ही कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी.

सोशल मीडिया पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स देख कर प्रतीत होता है कि उन्होंने दावे को सही मान लिया है.

एक यूज़र ने लिखा, "बधाई और धन्यवाद न्यूयॉर्क."

वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, "क्रिकेट का वैश्विक चेहरा."

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.

सीजीआई वीडियो

गूगल पर रिवर्स सर्च से पता चला कि तस्वीरें 23 जून, 2024 को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भारतीय फ़र्म ड्यूरोफ़्लेक्स द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के फ़्रेम से मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक).

ड्यूरोफ़्लेक्स एक शॉपिंग और रिटेल ब्रांड है जो गद्दे और तकिए बनाता है.

द मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ़र्म ने मई 2023 में विराट कोहली को ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था (आर्काइव्ड लिंक).

इंस्टग्राम वीडियो का कैप्शन है: "अभी-अभी अनावृत की गई: टाइम्स स्क्वायर पर विराट कोहली की प्रतिमा."

ड्यूरोफ़्लेक्स के एक प्रतिनिधि ने एएफ़पी को बताया, "वीडियो सीजीआई का उपयोग करके और ड्यूरोफ़्लेक्स के ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था."

नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट (बाएं) और ड्यूरोफ़्लेक्स के इंस्टाग्राम पर उपलब्ध मूल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गई है. 

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट (बाएं) और ड्यूरोफ्लेक्स के इंस्टाग्राम पर उपलब्ध मूल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना

ऑटोमेटेड लाइव-स्ट्रीमिंग नेटवर्क अर्थकैम पर पोस्ट की गई टाइम्स स्क्वायर की तस्वीरों में ऐसी कोई मूर्ति दिखाई नहीं देती है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें