वीडियो में फ़्रांस के चुनावी नतीजों के बाद ले पेन को रोते हुए नहीं दिखाया गया है
- प्रकाशित 17 जुलाई 2024, 13h58
- 2 मिनट
- द्वारा Natalie WADE, AFP अमेरीका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Asma HAFIZ
फ़ेसबुक पर जुलाई 8, 2024 को यहां शेयर की गयी तस्वीर के साथ कैप्शन है, "एक राष्ट्रवादी का दर्द महसूस करें. फ़्रांस अब बर्बादी की राह पर. वह जानती है - उसका राष्ट्र कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. भरत के लिए सबक. सत्ता की भूखी पार्टी फ्रांस में Muslim लोगों की मदद से जीत गई."
इसी तरह के कैप्शन के साथ वीडियो को अनेक यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया है.
फ़्रांस के वामपंथी न्यू पॉपुलर फ़्रंट (एनएफ़पी) गठबंधन ने 7 जुलाई के संसदीय चुनाव के दौरान नैशनल असेंबली में सबसे अधिक सीटें हासिल की. वहीं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के गठबंधन को 164 सीटें और नेशनल रैली को 142 सीटें मिलीं.
हालांकि किसी को बहुमत ना मिलने की वजह से त्रिशंकु संसद की आशंका बढ़ गई है.
जबकि ले पेन की दक्षिणपंथी पार्टी को बढ़त मिलने की अटकले लग रहीं थीं, ऑनलाइन शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में उन्हें नेशनल रैली द्वारा बहुमत न हासिल कर पाने पर रोते हुए नहीं दिखाया गया है.
रेडियो शो का पुराना वीडियो
रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च से पता चला कि रेडियो नेटवर्क यूरोप 1 ने ओरिजिनल वीडियो 8 अक्टूबर, 2021 को यूट्यूब पर पोस्ट किया था (आर्काइव्ड लिंक).
यह फ़ुटेज मार्च 2017 में फ़िल्माया गया था जब ले पेन थॉमस सोटो के मॉर्निंग शो में अतिथि के रूप में दिखी थीं. वीडियो के फ़्रेंच टाइटल का अनुवाद है: "जब मरीन ले पेन निकोला कांटेलो की नक़ल पर इतनी ज़ोर से हंसी की उनके आंसू निकल गए."
मार्च 2017 में कई फ़्रेंच मीडिया आउटलेट्स ने इस सेगमेंट को कवर किया (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
चुनावी उम्मीदों पर खरा न उतरने के बावजूद नैशनल रैली और उसके सहयोगियों ने नैशनल असेंबली में बढ़त हासिल की और पार्टी की सीटें 2022 में 89 से बढ़कर 2024 में 140 से अधिक हो गईं.