फ़ैशन इन्फ़्लुएंसर का वीडियो "दिवंगत सेना नायक की विधवा" बताकर गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 26 जुलाई 2024, 13h07
- 3 मिनट
- द्वारा Asma HAFIZ, एफप भारत
वीडियो को फ़ेसबुक पर 14 जुलाई 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद हुए जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखरे रही है. कुछ लोग इसके लिए आसू बहा रहे थे."
2023 में एक अग्निकांड में सैनिकों की जान बचाते हुए शहीद हो जाने पर सेना के डॉक्टर कैप्टन अंशुमान सिंह को जुलाई 2024 में मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
कैप्टेन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने सेना के निकटतम परिजन मानदंड (NOK) से जुड़ी नीति में बदलाव की मांग की है. यह मांग बेटे की शहादत के बाद माता-पिता और शहीद की पत्नी के बीच कड़वाहट की ख़बरों के बाद आई है. माता पिता का आरोप है कि शहीद की पत्नी उनके बेटे के सारे सामान के साथ घर छोड़ कर चली गई (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
द हिंदू अखबार ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि शहीद कैप्टेन के इंश्योरेंस के तौर पर मिलने वाली एक करोड़ रुपये की राशि माता-पिता और शहीद की विधवा पत्नी के बीच बांटा गया है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो में साड़ी में एक महिला नज़र आती है. बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना बज रहा है.
इस विवाद के बाद से ही सोशल मीडिया पर स्मृति सिंह को टारगेट करते हुए कई पोस्ट्स शेयर किये गए तथा इंस्टाग्राम पर उनके नाम से अनेक फ़र्ज़ी एकाउंट्स भी बनाये जा रहे हैं.
गलत पहचान
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर असल वीडियो फ़ैशन इन्फ़्लुएंसर रेशमा सेबेस्टियन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
सेबेस्टियन, जिनके 370,000 से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, ने लिखा कि क्लिप में उन्हें एक भारतीय फ़ैशन ब्रांड की साड़ी की मॉडलिंग करते देखा जा सकता है.
नीचे गलत दावे से शेयर किया गया वीडियो (बाएं) और रेशमा सेबेस्टियन द्वारा अपलोड किया गया वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.
उन्होंने अपने वीडियो के बारे में फैलाई गई "ग़लत सूचना" की निंदा करते हुए एक पोस्ट 14 जुलाई को शेयर किया.
उन्होंने लिखा, "यह स्मृति सिंह (भारतीय सेना के जवान कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा) का पेज/आईजी अकाउंट नहीं है. पहले प्रोफ़ाइल देखें और बायो पढ़ें. कृपया गलत जानकारी और नफ़रत भरी टिप्पणियां फैलाने से बचें."
फ़ैशन ब्रांड ILMA, जिसे सेबेस्टियन के वीडियो में टैग किया गया है, ने भी क्लिप पोस्ट की और कहा कि इसमें उन्हें उनकी एक साड़ी पहने हुए दिखाया गया है.