तुर्कमेनिस्तान का पुराना वीडियो अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 2 अगस्त 2024, 07h31
- 3 मिनट
- द्वारा Harshana SILVA, AFP श्रीलंका
- अनुवाद और अनुकूलन Asma HAFIZ
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 27 जुलाई 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अनंत अंबानी की शादी में दुनिया का सबसे बड़ा केक लाया गया."
वीडियो में वेटरों को एक विशाल महल के आकार का केक लेकर जाते हुए दिखाया गया है.
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधे. यह विवाह समारोह नरेंद्र मोदी जैसे बड़े राजनेताओं और बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति में हुआ.
शादी से पहली कई दिनों का जश्न आयोजित किया गया था जिसमे 1,200 मेहमानों के लिए यूरोप की यात्रा और रिहाना से लेकर जस्टिन बीबर तक पॉप सितारों के शोज़ शामिल थे.
तुर्कमेनिस्तान की शादी
गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर एक टिकटॉक पोस्ट मिली जिसमें बताया गया कि वीडियो में तुर्कमेनिस्तान में एक शादी दिखाई गई है (आर्काइव्ड लिंक).
टिकटॉक पोस्ट जुलाई 2024 में अंबानी की शादी से कुछ महीने पहले 1 नवंबर, 2023 को शेयर किया गया था.
तुर्कमेनिस्तान में एएफ़पी के एक पत्रकार ने पुष्टि की कि वीडियो में एक व्यक्ति को दूल्हा और दुल्हन को बधाई देने के लिए तुर्कमेनी भाषा में बात करते हुए सुना गया था.
संवाददाता ने वीडियो में दिखाए गए स्थान की पहचान राजधानी अश्गाबात में गुल ज़मान रेस्तरां के रूप में की (आर्काइव्ड लिंक).
इंस्टाग्राम पोस्ट में केक का एक वीडियो शेयर करते हुए रेस्तरां को टैग किया गया है, जिसमें उसी स्थान पर एक अलग शादी दिखाई देती है (आर्काइव्ड लिंक).
गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो में एक वीडियोग्राफ़र "एडीए" लोगो वाली टी-शर्ट पहने हुए है, जो अश्गाबात में स्थित एक वीडियो और प्रोडक्शन कंपनी है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो में दीवार पर लटकी तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सेरदार बर्डीमुखामेदोव की तस्वीर देखी जा सकती है.
नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का वीडियो (बाएं) एवं तुर्कमेनिस्तान सरकार की वेबसाइट (दाएं) में देखी गई तस्वीर के स्क्रीनशॉट की तुलना है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने पहले भी अनंत अंबानी की शादी के बारे में गलत दावों को यहां फ़ैक्ट चेक किया है.