नेपाल में हुए पुराने विमान हादसों की तस्वीरें हालिया प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर की गयीं

नेपाल में हाल में हुए प्लेन क्रैश से जोड़कर पुरानी दुर्घटनाओं की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर गलत दावे से अनेकों बार शेयर किया गया. यूज़र्स ने तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि ये नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए शौर्य एयरलाइंस के प्लेन क्रैश को दिखाती हैं. वास्तव में यह तस्वीरें 2018 और 2023 में नेपाल में हुईं दो अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं की हैं. 

एक यूज़र ने 24 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है वहां पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, सौर्य एयरलाइंस का विमान था."

पोस्ट में दुर्घटनास्थल पर विमान के मलबे और बचावकर्मियों की दो तस्वीरें साझा की गईं. 

सौर्या एयरलाइंस द्वारा संचालित एक बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 विमान 24 जुलाई को काठमांडू हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह रखरखाव की समीक्षा के लिए पर्यटन केंद्र पोखरा के लिए अपनी 20 मिनट की उड़ान शुरू कर रहा था.

एक विमानन अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना में एकमात्र पायलट अद्भुत ढंग से बच गया क्योंकि टक्कर के बाद वह एक कार्गो कंटेनर में गिर गया, जहां आग की लपटें नहीं पहुंच सकीं.

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 25 जुलाई 2024

तस्वीरें इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां और X पर यहां और यहां शेयर की गई हैं.

हालांकि तस्वीरें नेपाल में हुईं पुरानी विमान दुर्घटनाओं की हैं. 

2018 की विमान दुर्घटना

पहले फ़ोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी (एपी) के आर्काइव में हूबहू यही तस्वीर मिली.

तस्वीर का कैप्शन है, "बांग्लादेश के एक यात्री विमान के पास खड़े नेपाली बचावकर्मी, जो 12 मार्च 2018 को नेपाल के काठमांडू में हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था." 

नीचे गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और एपी द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और एपी द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

इस यूएस-बांग्ला एयरवेज की विमान दुर्घटना में 51 लोगों की मौत और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

नेपाली अधिकारियों की एक जांच ने बताया कि घटना का कारण पायलट की एकाग्रता भंग और जागरूकता की कमी थी.

एएफ़पी ने इससे पहले 2023 में उन भ्रामक पोस्ट्स को फ़ैक्ट चेक किया था जिनमें यह तस्वीर शेयर की गई थी.

2023 की दुर्घटना

दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 15 जनवरी 2023 को फ़्रेंच समाचार संगठन ले मोंडे की वेबसाइट पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को फ़ोटो क्रेडिट देते हुए कैप्शन में लिखा है, "नेपाल के बचावकर्मी और नागरिक रविवार, 15 जनवरी, 2023 को नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यात्री विमान के मलबे के आसपास इकट्ठा हुए."

एपी के फ़ोटो आर्काइव में कीवर्ड से खोजने पर यह तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे भ्रामक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और एपी द्वारा प्रकाशित 2023 विमान दुर्घटना की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
भ्रामक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और एपी द्वारा प्रकाशित 2023 विमान दुर्घटना की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

68 यात्रियों और चार चालक दल के साथ येति एयरलाइंस की उड़ान मध्य नेपाली शहर पोखरा के पास पहुंचते ही एक खड़ी खाई में गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गई और आग की लपटों में घिर गई.  

न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो 6 बच्चों और 15 विदेशियों सहित जहाज में सवार सभी लोग मारे गए.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें