पुराना टाइमलैप्स वीडियो वायनाड भूस्खलन से जोड़कर शेयर किया गया

बाढ़ के पानी में डूबे एक घर का पुराना वीडियो वायनाड में आए हालिया भूस्खलन के गलत दावे से सोशल मीडिया पर सैकड़ों बार शेयर किया गया है. हालांकि, यह फ़ुटेज जून में दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग इलाके में अचानक आई बाढ़ को दिखाता है.

वीडियो को फ़ेसबुक पर 30 जुलाई, 2024 को यहां शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "केरल की इस त्रासदी ने दिल को छू लिया है. सभी प्रभावित परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएँ."

40 सेकंड की क्लिप में एक घर को बाढ़ के पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है. 

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 16 अगस्त 2024

यह क्लिप वायनाड में हुई मानसूनी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में 108 लोगों की मौत के बाद शेयर की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).

अन्य 128 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसी तरह के समान दावों से यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म X पर यहां और यहां शेयर की गई. 

हालांकि ऑनलाइन शेयर किए जा रहे फ़ुटेज पर टाइमस्टैम्प 16 जून का है और ये वायनाड में आई आपदा से कम से कम एक महीने पहले से ऑनलाइन शेयर हो रहा है.

पुराना वीडियो

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 25 जून, 2024 को एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया मूल वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का टाइटल है: "16 जून 2024 -  मेइज़ोउ,  गुआंग्डोंग, चीन - भीषण बाढ़ का वीडियो."

26 जून को एएफ़पी ने अपनी एक रिपोर्ट में अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि मेइज़ोउ शहर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 38 लोगों की जान गई है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
गलत पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो में ऊपरी दाएं कोने में गुआंग्डोंग स्थित सिक्योरिटी कैमरा बनाने वाली कंपनी क़ियाओआन सीसीटीवी का लोगो है (आर्काइव्ड लिंक).

कीवर्ड सर्च करने पर बिलिबिली सहित कई और चीनी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स पर भी यह वीडियो शेयर किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

26 जून को पोस्ट किए गए वीडियो का कैप्शन है: " गुआंग्डोंग के मेइज़ोउ में बाढ़." 

आगे कीवर्ड सर्च करने पर यह सामने आया कि वीडियो मेइज़ोउ में बाढ़ के बारे में चीनी भाषा की रिपोर्ट्स जैसे यहां और यहां में भी एम्बेडेड था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें