राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की यह तस्वीर एडिटेड है

शिवसेना (यूबीटी) के  नेता उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को झुककर प्रणाम करते हुए एक एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत दावों के साथ शेयर की जा रही है. तस्वीर दो असंबंधित फ़ोटो को मिलाकर बनाई गई है. 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक यूज़र ने 14 अगस्त 2024 को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"यह कुर्सी का लालच भी क्या-क्या नहीं करवाता इंसान से?"

तस्वीर में शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे को झुककर राहुल गांधी का अभिवादन करते हुए दिखाया गया. 

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही तस्वीर का स्क्रीनशॉट

यह तस्वीर ऐसे समय सामने आई है जब महाविकास अघाड़ी गठबंधन - जो शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी पार्टियों से बना है - महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव ठाकरे चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर ज़ोर दे रहे हैं जबकि उनके सहयोगियों का कहना है कि उन्हें राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता से हटाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए (आर्काइव्ड लिंक).

इसी तरह के दावे से यह तस्वीर X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर की गई है.

हालांकि, यह तस्वीर दो असंबंधित फ़ोटो को डिजिटली एडिट करके बनाई गई है. 

एडिटेड तस्वीर

इस एडिटेड तस्वीर को बनाने के लिए उपयोग की गई तस्वीरों में से एक को भारतीय समाचार एजेंसी आईएएनएस ने 7 अगस्त, 2024 को एक्स पर चार तस्वीरों के साथ शेयर किया था, जिसमें ठाकरे और गांधी सहित अन्य राजनेताओं का जमावड़ा दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक). 

दूसरी तस्वीर 8 अगस्त, 2024 को शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई है और इसमें ठाकरे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार का  झुककर अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे दो वास्तविक तस्वीर (बाएं) और एडिटेड तस्वीर (दाएं) की तुलना है.

Image
दो वास्तविक तस्वीर (बाएं) और एडिटेड तस्वीर (दाएं) की तुलना

शिवसेना (यूबीटी) ने 15 अगस्त को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर कहा कि यह तस्वीर "फ़र्ज़ी और एडिटेड" है और वह सोशल मीडिया पर इसे शेयर किये जाने के सिलसिले में पुलिस में मामला दर्ज करवाएगी (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें