कोविड लॉकडाउन के दौर का ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 29 अगस्त 2024, 13h31
- 3 मिनट
- द्वारा Tommy WANG
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
वीडियो को X पर यहां 22 अगस्त 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट के कैप्शन का एक भाग कहता है, "इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को एक अंग्रेज ने अपने पब से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. उसका कहना था कि - तुम वोटों की खातिर मुसलमानों को यहां के मूल व्यक्तियों से ज्यादा महत्व दे रहे हो और हम ईग्लैण्डवासीयों को जलालत करके दबा रहे हो."
वीडियो में एक व्यक्ति को स्टार्मर की ओर देखकर "निकल जाओ मेरे पब से" कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में आगे काले रंग का मास्क पहने स्टार्मर को पब से निकलते देखा जा सकता है.
यह वीडियो इंग्लैंड और उत्तरी आयरलैंड में दक्षिणपंथी दंगों के शुरु होने के बाद शेयर किया गया, जिसमें उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपोर्ट में एक डांस क्लास पर जानलेवा हमला होने के बाद मुस्लिमों और प्रवासी समुदायों को निशाना बनाया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
हिंसा की शुरुआत सोशल मीडिया पर फैली गलत अफ़वाहों से हुई थी जिसमें एक मुस्लिम शरणार्थी को अपराधी बताया गया था.
स्टार्मर ने दंगों को रोकने के लिए गहन प्रयास जारी रखने की कसम खाई, और अदालत ने भी हिंसा में शामिल लोगों को दोषी ठहराना शुरू कर दिया था (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो को इसी दावे से X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया.
लेकिन फ़ुटेज पुराना है और मुस्लिम समुदाय से संबंधित नहीं है.
2021 का वीडियो
वीडियो के एक कीफ़्रेम को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 19 अप्रैल, 2021 को द् टेलीग्राफ़ द्वारा प्रकाशित वही फ़ुटेज मिली (आर्काइव्ड लिंक).
आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है कि कैसे स्टार्मर विपक्षी नेता के रूप में बाथ शहर में एक कैंपेन यात्रा पर थे, जब एक पब के मालिक ने उन्हें वहां से निकलने को कहा.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और टेलीग्राफ़ द्वारा प्रकाशित वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.
बीबीसी ने द् रेवेन पब के मालिक रॉड हम्फ्रीस का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा शुरू किए गए सरकारी लॉकडाउन के नियमों पर स्टार्मर की लेबर पार्टी की प्रतिक्रिया से बेहद नाखुश थे (आर्काइव्ड लिंक).
घटना के दिन, पब के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि "द रेवेन का बाथ में कीर स्टार्मर की यात्रा को हाईजैक करने का कोई इरादा नहीं था. पब के मालिक रॉड की राय उनकी अपनी है" (आर्काइव्ड लिंक).
लेबर पार्टी के प्रेस कार्यालय ने कहा कि क्लिप में "कोविड-19 महामारी के बारे में खतरनाक और गलत जानकारी फैलाने वाले किसी व्यक्ति से कीर स्टार्मर का सामना होता हुआ दिखाया गया है" (आर्काइव्ड लिंक).
बीबीसी और ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने भी अप्रैल 2021 में इस घटना की फ़ुटेज प्रकाशित की थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).