बच्चों के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर की गई

कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की शादी को लेकर मीडिया में लगातार अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में गलत दावे से एक तस्वीर को शेयर कर कहा जा रहा है कि इसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिख रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर पहले भी खबरों में प्रकाशित हो चुकी है जिसके अनुसार राहुल गांधी को राजस्थान में महिला कांग्रेस की नेता प्रियंका नंदवाना के बच्चों के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी करते हुए दिखाया गया था. प्रियंका ने एएफ़पी को बताया कि तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया गया है.

तस्वीर को फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "राऊल विंची अपनी पत्नि जोनिता विंची,बेटा नोहाक विंची, बेटी मिनाक विंची, के साथ टूर मे ? यही राहुल विंची हिंदुओं को हिंसक जानवर बोलता है और भारत की मूर्ख जनता इसको प्रधानमंत्री बनाना चाहती है पूरे देश में झूठ फैलाता है कि मैं युवा कुंवारा नेता हूं लेकिन इसके तार विदेशों से जुड़े हुए हैं इसकी पत्नी का पिता एक ड्रग पेडलर है."

रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने कथित तौर पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान सुरक्षा कारणों से "राउल विंची" छद्म नाम का इस्तेमाल किया था (आर्काइव्ड लिंक).

तस्वीर में राहुल गांधी को एक हेलीकॉप्टर के सामने एक लड़की और तीन बच्चों के साथ खड़े देखा जा सकता है. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

राहुल गांधी, जिन्होंने अपने चुनावी हलफ़नामे में खुद को अविवाहित बताया है, अक्सर अपनी वैवाहिक स्थिति से जुड़े सवालों का सामना करते रहे हैं  (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

तस्वीर को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक और सोशल मीडिया साइट X पर भी शेयर किया गया है.

कांग्रेस नेता का परिवार

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही तस्वीर समाचार आउटलेट 'राजस्थान तक' द्वारा 9 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित की गई मिली (आर्काइव्ड लिंक).

तस्वीर के साथ हेडलाइन है: "राजस्थान समाचार: राहुल गांधी ने इस लड़की को उसके जन्मदिन पर दिया बड़ा तोहफा."

रिपोर्ट के अनुसार, गांधी ने सितंबर 2022 में "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान उनसे मुलाकात करने वाली कुछ लड़कियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने का वादा किया था. 

नीचे गलत दावे की पोस्ट की तस्वीर (बाएं) और 'राजस्थान तक' द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट की तस्वीर (बाएं) और राजस्थान तक द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

रिपोर्ट में तस्वीर का क्रेडिट 'राजस्थान तक' के रिपोर्टर भवानी सिंह को दिया गया, जिन्होंने एएफ़पी को बताया: "ये बच्चे स्थानीय कांग्रेस नेता प्रियंका नंदवाना के परिवार के हैं."

राहुल गांधी द्वारा बच्चों को हेलीकॉप्टर कराने की सवारी की खबर कई स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट्स में भी प्रकाशित की गई थी, जिसमें फर्स्ट खबर और कनक न्यूज़ शामिल हैं, जिन्होंने तब की अन्य तस्वीरें भी प्रकाशित की थीं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

रिपोर्ट्स ने तस्वीर में चश्मा लगाये दिख रही लड़की की पहचान राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका नंदवाना की बेटी के रूप में की है.

एएफ़पी ने नंदवाना से भी संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की है कि बड़ी लड़की और पीली शर्ट पहने हुए लड़का उनके बच्चे हैं, जबकि अन्य दो उनके रिश्तेदारों के बच्चे थे.

उन्होंने कहा, "वे राहुल गांधी के [बच्चे] नहीं हैं, इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है."

"राहुल गांधी ने मेरी बेटी से वादा किया था कि वह उसे हेलीकॉप्टर की सवारी पर ले जाएंगे और 10 दिनों के भीतर उन्होंने इसकी व्यवस्था कर दी. बच्चे राहुल गांधी से मिलकर बहुत खुश हुए और उस समय की याद के तौर पर उन्होंने यह तस्वीर खींची थी,"  नंदवाना ने एएफ़पी को बताया.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें