मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी रैली का वीडियो एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की एक टिप्पणी को सोशल मीडिया पोस्ट्स में गलत संदर्भ के साथ शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक रैली के दौरान कहा कि उनकी पार्टी हिंदुओं की तिजोरी से पैसे निकाल लेगी ताकि इसे "मुसलमानों में बांटा जा सके". जबकि असल वीडियो में खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी नेता राहुल गांधी के 'भारत में आर्थिक असमानता' के सर्वे करने के प्रस्ताव की आलोचना का जवाब दे रहे थे.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 2 सितंबर, 2024 को शेयर किया गया है जिसमें खड़गे की 27-सेकेंड के भाषण का एक क्लिप शामिल है.

पोस्ट का कैप्शन है, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कह दिया है कि कांग्रेस का एक ही मकसद है हिंदुओं की तिजोरी तोड़ कर मुसलमानों में पैसा बांटना. 99 सीट आने पर यह आलम है सोचो जब मुसलमान वोट के आधार पर सत्ता में आएंगे तब हिंदुओं का क्या हाल होगा."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

गलत दावे को राहुल गांधी के एक चुनावी भाषण के बाद शेयर किया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के हिस्से के रूप में, अगर पार्टी सत्ता में आई तो वे सर्वे करेंगे कि भारतीय समाज में विभिन्न जातीय समूहों में संपत्ति का वितरण किस तरह से है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेन्द्र मोदी ने जवाब में कहा था कि इस योजना का मतलब हिंदुओं से धन छीनकर मुसलमानों में वितरित करना होगा, लेकिन राहुल गांधी ने कहा था कि इस सर्वे का मतलब केवल यह जानना है कि "कितना अन्याय हो रहा है" (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में क्रमशः सितंबर और अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले शेयर किया जा रहा है.

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और X पर शेयर किया गया है. 

हालांकि खड़गे के भाषण के मूल फ़ुटेज से पता चलता है कि गलत दावे की पोस्ट में उनकी टिप्पणी को संदर्भ से बाहर शेयर किया जा रहा है.

मोदी की आलोचना

एडिटेड वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर लोकसभा चुनाव के दौरान 3 मई, 2024 को कांग्रेस पार्टी के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर इसका एक लंबा संस्करण अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का कैप्शन है, "कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे अहमदाबाद, गुजरात में जनता को संबोधित करते हुए."

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो  (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

यूट्यूब वीडियो में करीब 31:50 के मार्क पर पर खड़गे ने कहा: "हम जाति जनगणना करने जा रहे हैं, यह देखने के लिए कि अलग-अलग जगहों पर, अलग-अलग समुदायों में कितने शिक्षित लोग हैं, ग्रेजुएट्स हैं, कितना इनकम है, कितना पर कैपिटा इनकम है यही जानने के लिये जाति जनगणना करने जा रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक)."

गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई खड़गे की टिप्पणी से ठीक पहले उन्होंने कहा था "तो मोदी साहब झट से बोले, कांग्रेस वाले क्या कर रहे आपको मालूम".

वीडियो में उन्होंने आगे कहा, "हम (कांग्रेस) बांटने नहीं जा रहे हैं, हम कुछ लेकर किसी को (कुछ भी) नहीं दे रहे हैं. कृपया मुझे माफ़ करें लेकिन मोदी जी जिस तरह के विचार फैला रहे हैं, वे गलत हैं. यह समाज के लिए गलत है, यह देश के लिए गलत है और यह हम सभी के लिए गलत है."

एएफ़पी ने 2024 के आम चुनाव के दौरान राजनेताओं के बारे में किए गए कई गलत दावों को यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें