ग्वाटेमाला की जर्जर सड़क का वीडियो गलत दावे से भारत का बताकर शेयर किया गया

ग्वाटेमाला में एक क्षतिग्रस्त सड़क में दरारों से पानी निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह सड़क भारत में है. हालांकि सितंबर 2024 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण भारत में हज़ारों किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन वास्तव में यह वीडियो ग्वाटेमाला के विला नुएवा शहर के पास हाइवे का एक हिस्सा दिखाता है.

वीडियो को X पर 16 सितंबर 2024 को यहां शेयर किया गया है. 

पोस्ट, जिसे 860,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, का कैप्शन है, "मोदी जी ये कौन सी टेक्नोलॉजी है."

वीडियो में सड़क की दरारों से पानी  निकलते हुए देखा जा सकता है, जबकि सड़क के ऊपर से लगातार वाहन गुज़र रहे हैं.

Image

इस क्लिप को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर भी यहां शेयर किया गया है.

यह ऐसे समय पर शेयर किया जा रहा है जब मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट किया है कि तीव्र मानसूनी बारिश से प्रभावित कई क्षेत्रों में भयंकर बाढ़ और भूस्खलन हुआ, और हज़ारों किलोमीटर सड़कों को नुकसान पहुंचा है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

हालांकि वीडियो भारत का नहीं बल्कि ग्वाटेमाला का है. 

ग्वाटेमाला की सड़क

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 12 सितंबर, 2024 को "क्लाईमा  ग्वाटेमाला" द्वारा X पर शेयर किया गया वही फ़ुटेज मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो के साथ स्पेनिश भाषा का कैप्शन है: "पैसिफ़िक मार्ग पर किलोमीटर-14 पर सावधानी बरतें, नालियों और मैनहोल में बारिश का पानी अत्यधिक बढ़ जाने के कारण सड़क का डामर ऊपर उठ रहा है."

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और क्लाईमा ग्वाटेमाला द्वारा शेयर की गई फ़ुटेज (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं)  और क्लिमा ग्वाटेमाला द्वारा शेयर की गई फुटेज (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब 12 सितंबर को प्रेंसा लिब्रे अख़बार की एक समाचार रिपोर्ट में भी प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

क्लिप को ग्वाटेमाला की अन्य समाचार रिपोर्ट्स में भी यहां और यहां एम्बेड किया गया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

अख़बार ला होरा की स्पेनिश भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में विला नुएवा शहर के पास CA-9 हाइवे का एक हिस्सा दिखाया गया है.

जुलाई 2016 में लिए गए गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई फ़ुटेज से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है, जिसमें AFP द्वारा संबंधित विशेषताओं को हाइलाइट किया गया है:

Image
गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और गीगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है, जिसमें AFP द्वारा संबंधित विशेषताओं को हाइलाइट किया गया है

क्षतिग्रस्त सड़कों से संबंधित एएफ़पी के अन्य फ़ैक्ट-चेक यहां पढ़ सकते हैं

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें