स्कूल उद्घाटन समारोह के दौरान जनता से माफ़ी मांगने का आतिशी का वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया

हाल ही में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का एक स्कूल के उद्घाटन समारोह के दौरान का पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पोस्ट्स पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान "जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए मुसलमानों से माफ़ी मांगी. हालांकि असल वीडियो में ये स्पष्ट है कि आतिशी ने स्कूल के स्थान का ज़िक्र न करने के लिए जनता से माफ़ी मांगी थी.

वीडियो को फ़ेसबुक पर 23 सितंबर 2024 को यहां शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "दिल्ली की मंत्री आतिशी मारलेना श्री राम कॉलोनी में गई थी और वहां उन्होंने जय श्री राम बोल दिया तुरंत मुसलमानो की भीड़ उठी हंगामा किया कि आपने जय श्री राम क्यों बोला ? फिर आतिशी मारलेना ने तुरंत माफी मांग ली."

लगभग 1-मिनट 11-सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में कई लोग आम तौर पर मुस्लिमों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी पहने हुए दिखाई देते हैं जो आतिशी के भाषण को बीच में ही शोर मचाकर रोकते हुए चिल्लाते हैं कि "यह श्री राम कॉलोनी का स्कूल है". फिर वे कहती हैं, "मैं माफ़ी मांगना चाहती हूं."

इसी क्लिप में आगे एक महिला हिंदुओं से मुसलमानों के खिलाफ़ एकजुट होने की अपील करते दिखाई देती है. 

भ्रष्टाचार के आरोपों में कई महीनों तक जेल में रहने के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी रिहाई के तुरंत बाद ही पद से इस्तीफ़ा दे दिया जिसके बाद आतिशी ने सितंबर में बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली की कमान संभाली है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां). 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ Xऔर फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

सोशल मीडिया यूज़र्स ने पोस्ट पर मुसलमानों को निशाना बनाते हुए कमेंट किए हैं.

एक ने लिखा, "हिंदू देवी-देवताओं का नाम लेना कब से अपराध हो गया?" 

दूसरे यूज़र ने लिखा: "मुस्लिम तुष्टिकरण ने दिल्ली सरकार को पंगु बना दिया है."

हालांकि आतिशी उस इलाके --  जहां उन्होंने स्कूल का उद्घाटन किया था -- के नाम का उल्लेख न करने के लिए भीड़ से माफ़ी मांग रही थीं. उन्होंने मार्च में हुए इस उद्घाटन समारोह के दौरान "जय श्री राम" का नारा नहीं लगाया था.

संदर्भ से अलग

गूगल कीवर्ड सर्च करने पर 9 मार्च, 2024 को दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया इस उद्घाटन समारोह का एक लाइव प्रसारण मिला. वीडियो में दिख रहे मंच और बैकग्राउंड गलत दावे की क्लिप से बिल्कुल मेल खाते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

"आप" की 9 मार्च, 2024 की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उस समय दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में एक नए स्कूल का उद्घाटन किया था.

वीडियो की हेडलाइन है "उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक भव्य स्कूल, सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय, खजूरी खास का उद्घाटन."

यूट्यूब वीडियो के 32-मिनट, 12-सेकंड के मार्क से आतिशी का भाषण शुरू होता है.

अपने भाषण में उन्होंने कहीं भी "जय श्री राम" का नारा नहीं लगाया है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो के 41-मिनट, 6-सेकंड के हिस्से में आतिशी कहती हैं, "इस नए सरकारी स्कूल के बनने से पहले, हमारे बच्चे बहुत छोटे छोटे क्लासरूम में पढ़ते थे", जबकि इसी समय भीड़ में शोरगुल भी सुना जा सकता है.

फिर वह भीड़ से पूछने के लिए रुकती हैं कि क्या हुआ, और उन्हें शांत होकर बैठने के लिए कहती हैं.

फिर श्रीराम कॉलोनी के पार्षद मंच पर आतिशी के पास आते हैं और उनसे से कहते हैं कि यह श्रीराम कॉलोनी का स्कूल है और उन्हें खजूरी खास के बजाय "श्री राम कॉलोनी" कहना चाहिए.

वीडियो के 41-मिनट, 40-सेकंड के हिस्से में आतिशी भीड़ को संबोधित करते हुए कहती हैं: "मैं श्री राम कॉलोनी के निवासियों से माफ़ी मांगना चाहती हूं, यह श्री राम कॉलोनी का स्कूल है जहां खजूरी खास और करावल नगर के बच्चे भी पढ़ेंगे."

वीडियो में मंच पर आतिशी के समीप आकर उनसे बात करते दिख रहे पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक ने पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा दावा गलत है.

उन्होंने 25 सितंबर को एएफ़पी को बताया, "आतिशी अपने भाषण में स्कूल के इलाके का नाम बताना भूल गई थीं, इसलिए श्री राम कॉलोनी के निवासी नाराज़ हो गए." 

उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने आतिशी को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें