चीन में पहाड़ी सुरंगों के बीच दौड़ती ट्रेन का वीडियो भारत के गलत दावे से शेयर किया गया

पहाड़ी सुरंगों से गुज़रने वाली एक हाई-स्पीड ट्रेन के फ़ुटेज को लाखों बार सोशल मीडिया पोस्ट्स में देखा गया है, जिसे गलत दावे से भारतीय रेलवे की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो वास्तव में चीन के मध्य हुनान प्रांत में फ़िल्माया गया था. भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने दावे को गलत बताते हुए कहा कि इस परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. 

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 10 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "उत्तराखंड के देव प्रयाग से श्रीनगर के बीच रफ्तार भरती इस ट्रेन को देखिए और सुकून महसूस करिए कि अपना टैक्स का पैसा कहाँ लग रहा है."

देवप्रयाग और श्रीनगर उत्तराखंड में 125 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक को कवर करने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के 12 स्टेशनों  के अंतर्गत आते हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

वीडियो में एक हाई-स्पीड ट्रेन को नदी के किनारे पहाड़ी रेलवे ट्रैक पर सुरंगों से गुज़रते दिखाया गया है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 14 अक्टूबर 2024

वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ फ़ेसबुक और सोशल मीडिया साइट X  पर भी दो मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

हालांकि रेलवे लाइन का निर्माण कार्य अभी भी जारी है.

उत्तराखंड रेलवे लाइन परियोजना के मुख्य प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने 16 अक्टूबर को एएफ़पी को बताया, "उत्तराखंड में इस रेलवे लाइन पर काम अभी भी अधूरा है और इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. ट्रैक अभी तक पूरा नहीं हुआ है."

भारत के रेल मंत्रालय ने इससे पहले 19 सितंबर को X पर तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें रेल लाइन पर चल रहे निर्माण कार्य को दिखाया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

शेयर किये जा रहे वीडियो में चीन के हुनान प्रांत में एक रेलवे ट्रैक दिखाया गया है.

चीन का वीडियो

गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही वीडियो 2 अक्टूबर, 2024 को टिकटॉक के चीनी वर्ज़न डॉयिन (Douyin) पर अपलोड किया गया मिला.

पोस्ट पर एक कमेंट में कहा गया है कि वीडियो चीन के हुनान प्रांत के सिली काउंटी में यानबोडू शहर के पास रिकॉर्ड किया गया था.

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और डॉयिन पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और डॉयिन पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

हुनान स्थित एक यूज़र ने 5 अक्टूबर, 2024 को रेलवे ट्रैक पर इसी तरह के एंगल से शूट किया गया एक और वीडियो शेयर किया.

इसी वीडियो को अन्य यूज़र्स ने डॉयिन पर यहां और यहां, साथ ही इंस्टाग्राम पर यहां शेयर किया और कैप्शन लिखा कि यह हुनान प्रांत के यानबोडू शहर में स्थित है (आर्काइव्ड लिंक).

आगे और कीवर्ड सर्च करने पर यूट्यूब और X पर इस क्लिप का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

गूगल अर्थ पर सिली काउंटी की सैटेलाइट इमेजरी वीडियो के लंबे संस्करण के विजुअल्स से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे वीडियो के फ़्रेम (बाएं) और गूगल अर्थ इमेजरी की तस्वीरों (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है जिसमें समान तत्वों को हाइलाइट किया गया है.

Image
Image

एएफ़पी ने पहले भी चीनी रेलवे के वो विज़ुअल्स, जिन्हे भारत में गलत दावे से शेयर किया गया है, यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें