
कोविड लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील करते सलमान खान का वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 21 अक्टूबर 2024, 14h34
- 4 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X पर यहां 15 अक्टूबर, 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है. भिड़ोगे, तो बर्बाद हो जाओगे."
वीडियो के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है: "इतना कुछ हो जाने के बाद, सलमान खान ने दी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी."
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगभग एक दशक से सलाखों के पीछे है जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी के लिए गुजरात में मुकदमा चल रहा है (आर्काइव्ड लिंक).
लगभग 16 लाख से अधिक बार देखी गई इस वीडियो में सलमान खान की एक क्लिप शेयर की गई है जिसमें वह कह रहे हैं, "माना कि आप बहुत ताकतवर हैं, आप बहुत बहादुर हैं. लेकिन क्या आप इतने ताकतवर हैं कि अपने परिवार वालों को कांधा देंगे?."

साल 1998 में राजस्थान में दो काले हिरणों को कथित तौर पर मारने के बाद से ही सलमान खान को बिश्नोई गैंग से कई सालों से लगातार मौत की धमकियां मिल रही हैं.
कई हत्याओं और जबरन वसूली के रैकेट के आरोपी बिश्नोई गिरोह का संबंध राजस्थान में रहने वाले एक व्यापक धार्मिक संप्रदाय से है, जो काले हिरण की प्रजाति को अपने गुरु का पुनर्जन्म मानता है (आर्काइव्ड लिंक).
अप्रैल में मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को खान के आवास के सामने गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था (आर्काइव्ड लिंक).
मुंबई में बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा 12 अक्टूबर को वरिष्ठ राजनेता बाबा सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जाने लगा. सिद्दीक़ी को सलमान खान का करीबी दोस्त माना जाता था (आर्काइव्ड लिंक).
क्लिप को इसी दावे से एक X पोस्ट में शेयर किया गया है जिसे 800,000 से अधिक बार देखा गया और इसी दावे से फ़ेसबुक पर भी यहां शेयर किया गया है.
हालांकि मूल वीडियो में खान ने वास्तव में 14 अप्रैल, 2020 को देश के पहले 21-दिवसीय लॉकडाउन के हटने के बाद जनता से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की थी.
गलत संदर्भ
कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सलमान खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 अप्रैल, 2020 को पोस्ट किए गए इस वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला.
नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और सलमान खान के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

गलत दावे से शेयर किया गया वीडियो खान के इंस्टाग्राम वीडियो के 8:38वें मिनट से लिया गया है.
क्लिप में खान डॉक्टरों और नर्सों पर हमलों और कोविड-पॉजिटिव मरीजों के अस्पतालों से भागने की खबरों पर गुस्से में प्रतिक्रिया देते हैं.
उन्होंने कहा, "अगर आप सभी ने कोरोना लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया होता, तो हज़ारों लोग, डॉक्टर, पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं होते और हम सब अब तक काम पर लौट आये होते. लेकिन चंद लोगों की वजह से पूरा देश घर पर बैठा रहेगा."
वीडियो के 8:38वें मिनट से वे कहते हैं: "माना कि आप बहुत ताकतवर हैं. आप बहुत बहादुर हैं. लेकिन क्या आप इतने ताकतवर हैं कि अपने घर वालों को कांधा दे सकते हें? क्या आपके पास इतनी हिम्मत है?"
वीडियो के अंत में अभिनेता लोगों से घर पर रहने और लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हैं.
कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण 25 मार्च, 2020 को देश में 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
सलमान खान की वीडियो अपील को संसद टीवी और एनडीटीवी सहित कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
एएफ़पी को 18 अक्टूबर तक सलमान खान द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को सार्वजनिक रूप से धमकी देने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
